img-fluid

अमेरिका में होने वाला था दूरसंचार हमला? US सीक्रेट सर्विस का बड़ा एक्शन

September 24, 2025

न्यूयॉर्क । अमेरिकी सीक्रेट सर्विस (American Secret Service) को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली। एजेंसी ने एक साइबर-टेलीकॉम (Cyber-Telecom) खतरे को विफल कर दिया। एजेंसी ने 300 से अधिक सिम सर्वर और लगभग एक लाख सिम कार्ड जब्त किए। जानकारी के अनुसार, ये सभी सामग्री अमेरिकी अधिकारियों को लक्ष्य बनाने के उद्देश्य से टेलीकॉम-आधारित धमकियों और संभावित हमलों के लिए उपयोग में ली जा रही थीं।

सीक्रेट सर्विस के मुताबिक, यह नेटवर्क अज्ञात फोन धमकियों के अलावा कई तरह के टेलीकॉम हमलों के लिए सक्षम था। इसमें सेल टावरों को बंद करना, डिनायल-ऑफ-सर्विस अटैक और अपराधी समूहों तथा संभावित राष्ट्र-राज्य प्रायोजित तत्वों के बीच एन्क्रिप्टेड तथा गोपनीय संवाद की सुविधा शामिल थी। एजेंसी ने खुलासा किया कि ये उपकरण न्यूयॉर्क में चल रही संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की बैठक से केवल 35 मील दूर के इलाके में पाए गए। संभावित टेलीकॉम हमलों को देखते हुए एजेंसी ने तत्काल कार्रवाई की।

सीक्रेट सर्विस के निदेशक शॉन करन ने बताया कि देश की टेलीकॉम प्रणाली को अस्थिर करने की क्षमता रखने वाला यह नेटवर्क बड़ा खतरा था। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक फॉरेंसिक जांच में ऐसे सेलुलर संचार के संकेत प्राप्त हुए हैं, जो कुछ राष्ट्र-राज्य समर्थित संगठनों और संघीय एजेंसियों की निगरानी सूची में शामिल लोगों से संबंधित हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि सीक्रेट सर्विस की एडवांस्ड थ्रेट इंटरडिक्शन यूनिट इस जांच का नेतृत्व संभाल रही है, जो उच्च-स्तरीय खतरों से निपटने के उद्देश्य से स्थापित एक विशेष इकाई है। संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र के दौरान तथा न्यूयॉर्क के संचार तंत्र में व्यवधान की संभावना को ध्यान में रखते हुए इस इकाई ने उपकरणों को तुरंत नष्ट कर दिया।

Share:

  • भारत के इकलौते सक्रिय ज्वालामुखी में फिर विस्फोट, बैरन आइलैंड में धमाके का VIDEO आया सामने

    Wed Sep 24 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारत(India) का इकलौता सक्रिय ज्वालामुखी(volcano) बैरन आइलैंड(Barren Island) एक बार फिर सक्रिय हो गया है। अंडमान निकोबार द्वीप समूह (Andaman and Nicobar Islands)के हिस्से बैरन द्वीप(Barren Island) पर आठ दिन के भीतर इस ज्वालामुखी में दो बार विस्फोट हुए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved