img-fluid

रानी मुखर्जी से ज्यादा इस एक्ट्रेस के लिए बजीं तालियां, शाहरुख खान भी नहीं हटा पाए नजर

September 24, 2025

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के विज्ञान भवन (Vigyan Bhawan) में आयोजित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह (National Film Awards Ceremony) में इस बार शाहरुख खान, विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी जैसे सितारों को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (Best Actor) का सम्मान मिला। यह पुरस्कार 2023 में रिलीज हुई फिल्मों (Movies) के लिए दिया गया। समारोह का एक खास हिस्सा था मराठी बाल कलाकार (Marathi Child Artist) त्रेशा ठोसर (Tresha Thosar) का मंच पर आना, जिन्होंने फिल्म ‘नाल 2’ में ‘चिमी (रेवती)’ की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। त्रेशा के नाम की घोषणा होते ही शाहरुख खान जितनी जोरदार तालियां पूरे हॉल में गूंज उठीं।


त्रेशा सफेद साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। जब वह पुरस्कार लेने के लिए मंच पर पहुंचीं तो उनके चेहरे पर बड़ी मुस्कान थी। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सम्मानपूर्वक हाथ जोड़कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए उनका प्यारा रिएक्शन देखकर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं। आगे बैठें शाहरुख खान और रानी मुखर्जी भी इस नन्ही कलाकार को देखकर मुस्कुराए और उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान शाहरुख खान भी उन्हें देखते रहे और अपनी नजर नहीं हटा पाए। इस दौरान एनाउंसर ने बताया कि उनकी उम्र सिर्फ चार साल है और उनके कद-काठी से ज्यादा वजन उनके अभिनय का है, जिसकी बदौलत उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिला।

त्रेशा को पुरस्कार मिलते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने इस खास मौके पर अपने विचार साझा किए। एक यूजर ने लिखा, ‘सफ़ेद साड़ी में वह कितनी प्यारी लग रही हैं! माता-पिता को बधाई!’ तो किसी ने कहा, ‘मोहनलाल और शाहरुख के बाद, वह तीसरी ऐसी हस्ती हैं जिन्हें इतनी जोरदार तालियां मिलीं!’ एक अन्य ने लिखा, ‘कितनी मासूम और प्यारी हैं! ईश्वर करें वह अपने करियर में और भी ऊंचाइयां छूएं।’

Share:

  • एमवाय के बाद एयरपोर्ट पर यात्री की पैंट में घुसा चूहा

    Wed Sep 24 , 2025
    बेंगलुरु फ्लाइट से जाने के लिए एयरपोर्ट पर आराम कर रहा था यात्री चूहे के काटने पर किया हंगामा, मेडिकल रूम में नहीं था रैबीज का इंजेक्शन इंदौर। इंदौर शहर (Indore City) अब चूहों (Rats) का भी मुकाबला नहीं कर पा रहा है। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट (Devi Ahilyabai Holkar Airport) और एमवाय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved