img-fluid

20 लाख की फिरौती, 5 लाख में सेटलमेंट; आगरा का कांस्टेबल बन गया किडनैपर

September 25, 2025

आगरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पुलिसकर्मी (Policeman) सहित तीन लोगों ने मिलकर एक छात्र (Student) का अपहरण (Kidnapping) कर लिया और उसके परिवार से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी. मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के भीतर छात्र को सुरक्षित छुड़ा लिया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मामला सोमवार की रात की है. मामले में बाह के रहने वाले एक छात्र हर्षवर्धन (23) को सिकंदरा स्थित कारगिल चौराहे से कार में अगवा कर लिया गया था. अपहरण का आरोप सैंया थाना में तैनात सिपाही मोनू तालान और उसके दो साथियों, राहुल और राजकुमार पर लगा है.

पीड़ित हर्षवर्धन अपने भाई के साथ न्यू आगरा में रहकर एसएससी की तैयारी करता है. जानकारी के मुताबिक, राहुल और राजकुमार, जो हर्षवर्धन को जानते थे, उन्होंने सिपाही मोनू तालान के साथ मिलकर छात्र के अपहरण की योजना बनाई थी.


अपहरण के बाद, आरोपियों ने रात करीब 2:30 बजे हर्षवर्धन के भाई कुशल सिंह को फोन किया और 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी. उन्होंने धमकी दी कि अगर रकम नहीं दी गई तो वे हर्षवर्धन को झूठे आरोप में जेल भेज देंगे या फिर यमुना में बहा देंगे. परिवार के बहुत घबराने के बाद और रकम कम करने की गुहार लगाने पर, आरोपी 5 लाख रुपये पर राजी हो गए.

मंगलवार शाम को हर्षवर्धन के भाई ने थाना न्यू आगरा पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद एसीपी हरीपर्वत अक्षय संजय महाडिक ने तुरंत एक टीम बनाई. पुलिस ने फिरौती देने के बहाने आरोपियों को पोइया घाट के पास बुलाया. सर्विलांस की मदद से पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबोच लिया और हर्षवर्धन को सही सलामत बचा लिया.

डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि फिरौती के लिए अपहरण का केस दर्ज कर लिया गया है. पकड़े गए तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. छात्र हर्षवर्धन ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने उसे पूरी रात कार में घुमाया, खाना नहीं दिया और लगातार धमकाते रहे.

Share:

  • UN में बोले ईरानी राष्ट्रपति, कभी नहीं बनाएंगे परमाणु बम, लेकिन US-इजरायल पर बरसे

    Thu Sep 25 , 2025
    वाशिंगटन । ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन (Masoud Pezeshkian) ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN) में कहा कि ईरान का परमाणु हथियार (nuclear weapons) बनाने का कोई इरादा नहीं है। ईरानी राष्ट्रपति ने दुनियाभर के नेताओं के सामने यह बातें तब कही हैं जब पश्चिमी देश परमाणु महत्वाकांक्षाओं को लेकर जल्द ही ईरान पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved