img-fluid

MP: सरकार का खजाना भरने वाले MPIDC के पास अब किसानों से जमीन खरीदने के लिए पैसा ही नहीं

September 25, 2025

नए उद्योगों के लिए पीथमपुर-सेवन इंडस्ट्रियल टाउनशिप में जमीन ही नहीं बची

पैसे के लिए भोपाल में होने वाली बोर्ड मीटिंग का इंतजार

इन्दौर । प्रदीप मिश्रा
पीथमपुर (Pithampur) सेवन इंडस्ट्रियल टाउनशिप के लिए एमपीआईडीसी (MPIDC) ने किसानों (farmers) से जितनी जमीन खरीदी थी, वह सारी जमीनें निवेश करने वाली 19 कम्पनियों को आवंटित की जा चुकी है, मगर अब नए उद्योगों (industries) के लिए न तो जमीन बची है, न ही किसानों से जमीन खरीदने के लिए बैंक एकाउंट में पैसा बचा है।



वक्त-वक्त की बात है। कुछ साल पहले जब एमपीआईडीसी, एकेवीएन मतलब औद्योगिक केंद्र विकास निगम के नाम से जाना जाता था, तब इसका एमडी कार्यालय इंदौर में ही हुआ करता था। तब यह हालात थे कि इंदौर एकेवीएन (एमपीआईडीसी) एक के बाद एक लगातार नई इंडस्ट्रियल टाउनशिप और आईटी पार्क बनाता आ रहा था, मगर जब से एमपीआईडीसी इंदौर से एमडी कार्यालय भोपाल में शिफ्ट किया गया है, तब से मध्यप्रदेश में सबसे बड़े और सबसे ज्यादा औद्योगिक और नए निवेश क्षेत्र बनाने वाले इंदौर औद्योगिक विकास निगम को हर छोटे मध्यम या बड़े विकास कार्य करने या जमीन खरीदने के लिए भोपाल एमडी ऑफिस से धनराशि देने के लिए गुहार लगानी पड़ती है। जब वहां बोर्ड मीटिंग होती है, फिर धनराशि मंजूर की जाती है, तब इंदौर एमपीआईडीसी के खाते में पैसा आता है। उसके बाद यहां के अटके कार्य शुरू हो पाते हैं।

8 हजार 455 बेरोजगारों को रोजगार देंगी यह 19 कम्पनियां
इन सभी 19 कम्पनियों को एमपीआईडीसी ने 29 लाख 53 हजार 136 वर्गमीटर जमीन आवंटित की जा चुकी है। यह सभी कम्पनी 9,22,809 लाख रुपए का निवेश करेगी। इससे 8 हजार 455 बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा।

181 किसानों को 453 करोड़ और 3 हजार 735 प्लाट दिए
एमपीआईडीसी ने पीथमपुर सेक्टर सेवन के लिए किसानों की सहमति से अभी तक जितनी जमीन ले चुका है, उसके बदले में वह 181 किसानों को 453 .64 करोड़ रुपए और 120 कमर्शियल प्लाट और 3 हजार 615 आवासीय प्लाट दे चुका है। यहां पर लगभग 50 करोड़ रुपए के विकास कार्य भी कर चुका है।
पीथमपुर सेवन इंडस्ट्री टाउनशिप के लिए किसानों से अभी तक जितनी जमीन ली थी, वह सारी जमीन उद्योगों को आवंटित की जा चुकी है। फिलहाल एमपीआईडीसी इंदौर के पास इस टाउनशिप में कोई जमीन नहीं है। भोपाल में बोर्ड मीटिंग के बाद पैसा मिलते ही किसानों से और जमीनें खरीदना शुरू करेंगे।
-हिमांशु प्रजापति
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ,एमपीआईडीसी इंदौर

इन 19 कम्पनियों को  आवंटित की लगभग 2232 हेक्टेयर जमीन
पीथमपुर सेवन इंडस्ट्रियल कमर्शियल रेसिडेंशियल टाउनशिप के लिए अभी तक जितनी जमीन खरीदी थी, उसमें से जहां 19 कम्पनियों को उद्योगों के लिए जमीन आवंटित की जा चुकी है, वहीं यहां पर रेसिडेंशियल और कमर्शियल प्लाट भी बनाए गए हैं।
कम्पनी आवंटित जमीन
जेएसडब्ल्य 3 लाख 89, 000
पिनेकल 1 लाख 89,000
ऐशियन पेंट्स 6 लाख 74,100
कामाख्या 80 हजार 936.45
शक्ति पम्पम्स 94 हजार 500
मदरसन सुमि 48 हजार
फ्लेवरेट टेक्ना. 50हजार
टेम्पल पैकेजिंग 34 हजार 400
शक्ति एनर्जी 4 लाख 57900
एक्शन कंस्ट्र. 1 लाख 21,400
सांई मशीन 40 हजार
एक्वाटिक पाइप 60 हजार
आर डी इंजीनि 50 हजार
ओएफबी टेक्. 1 लाख 5000
मन्त्रम इंडस्ट्रीज 90 हजार
लांग आइसलैंड 70 हजार600
फेबियान टेक्स. 18 हजार300
यूरो लाइफ केयर 40 हजार
सन फार्मा 3 लाख 40हजार

Share:

  • रामलीला में हो गई महाभारत, दल-बल के साथ गिरफ्तारी देने थाने पहुंचे 'श्रीराम'

    Thu Sep 25 , 2025
    ऋषिकेश। उत्तराखंड के ऋषिकेश में रामलीला (Ramlila in Rishikesh) कार्यक्रम के दौरान ऐसी महाभारत (Mahabharat) हो गई कि श्रीराम, हनुमान, रावण (Shri Ram, Hanuman, Ravana) और पूरे दल-बल के साथ पुलिस थाने पहुंच गए। रामलीला के ये सभी पात्र अपनी गिरफ्तारी देने के लिए कोतवाली पहुंचे थे। मामला प्रशासन और रामलीला आयोजन के बीच विवाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved