img-fluid

रामलीला में हो गई महाभारत, दल-बल के साथ गिरफ्तारी देने थाने पहुंचे ‘श्रीराम’

September 25, 2025

ऋषिकेश। उत्तराखंड के ऋषिकेश में रामलीला (Ramlila in Rishikesh) कार्यक्रम के दौरान ऐसी महाभारत (Mahabharat) हो गई कि श्रीराम, हनुमान, रावण (Shri Ram, Hanuman, Ravana) और पूरे दल-बल के साथ पुलिस थाने पहुंच गए। रामलीला के ये सभी पात्र अपनी गिरफ्तारी देने के लिए कोतवाली पहुंचे थे। मामला प्रशासन और रामलीला आयोजन के बीच विवाद से जुड़ा है। प्रशासन ने राम बारात निकालने की अनुमति नहीं दी थी। इससे बात बिगड़ गई।

जानकारी के अनुसार, बनखंडी में रामलीला मंचन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। विवाद के बीच प्रशासन ने किसी भी पक्ष को रामलीला मंचन की अनुमति नहीं दी। एक पक्ष की ओर से 18 सितंबर से मंचन शुरू कर दिया गया था। इसके बाद पुलिस की ओर से मंचन से जुड़े 29 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इससे ही जुड़े एक और मुकदमे में दो लोग नामजद किए गए थे।



राम की बारात नहीं निकाले जाने से खफा हुए ‘श्रीराम’
मंगलवार को मंचन करने वाली कमेटी की ओर से राम बारात निकाली जानी थी। आयोजकों का कहना है कि इसकी अनुमति नहीं दी गई। शाम को सुभाष बनखंडी श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारी मंचन करने वाले पात्रों के साथ कोतवाली जा पहुंचे। राम बारात निकालने, दशहरे के दिन रावण दहन की अनुमति न दिए जाने का विरोध किया और दर्ज मुकदमों में गिरफ्तारी की मांग की।

कमेटी के अध्यक्ष हरिराम अरोड़ा और महामंत्री योगेश कालरा ने कहा कि कुछ रसूखदार लोग कमेटी व उसकी संपत्ति पर कब्जा करने की नीयत से सरकार को गुमराह और भ्रमित कर कलाकारों, संगीतज्ञ, पदाधिकारियों पर लगातार मुकदमे कर हैं। आरोप है कि उन्हें रामलीला किए जाने से रोका जा रहा है। ऋषिकेश कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा का कहना है कि विवाद के चलते प्रशासन के स्तर से अनुमति नहीं मिली।

Share:

  • झूठ परोसने से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, ऑपरेशन सिंदूर को अपनी किताबों में जोड़ा, गढ़ी झूठी कहानी

    Thu Sep 25 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच अब तक कुल जमा चार युद्ध हुए हैं। इन चारों युद्धों (Wars) में भारत ने निर्णायक जीत हासिल की है। लेकिन पाकिस्तान ने अपनी आवाम को भ्रम में रखने के लिए इन युद्धों की पूरी कहानी को ही बदल दिया। आज भी पाकिस्तानी समाज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved