img-fluid

MP: जिला पंचायत कार्यालय में CEO कक्ष की छत गिरी, बाल-बाल बचे कर्मचारी

September 25, 2025

रीवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिला पंचायत कार्यालय (Rewa District Panchayat Office) में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब जिला पंचायत सीईओ मेहताब सिंह गुर्जर के कक्ष की छत की सीलिंग अचानक भरभरा कर नीचे गिर गई। गनीमत रही कि हादसे के दौरान वहां मौजूद कर्मचारी और अधिकारी सुरक्षित बच निकले और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

जानकारी के अनुसार घटना दो दिन पहले की है। उस समय सीईओ कक्ष में मीटिंग चल रही थी। अचानक छत की सीलिंग गिरने से सभी लोग घबराकर बाहर निकल आए। हालांकि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन घटना के बाद कर्मचारियों में भय और आक्रोश दोनों देखने को मिला। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


वीडियो सामने आने के बाद जिला पंचायत कार्यालय की भवन सुरक्षा और रखरखाव को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि भवन की मरम्मत और देखरेख पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे को रोका जा सके। स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि भी इस घटना को लेकर चिंतित हैं। फिलहाल मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और सभी की निगाहें प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।

Share:

  • भोपाल के ड्रग्स और लव जिहाद केस में 10 आरोपियों के खिलाफ चालान पेश, 26 सितंबर को शुरू होगी बहस

    Thu Sep 25 , 2025
    भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के ड्रग्स-लव जिहाद मामले (Drugs-Love Jihad Cases) में चालान पेश किया गया है। यासीन मछली, शावर समेत 10 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया गया है। अंशुल भूरी दिल्ली से ड्रग्स खरीदता था। सभी आरोपियों के बीच बैंकिंग ट्रांजैक्शन मिले है। इस मामले में पांच आरोपी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved