img-fluid

हरियाणा में बदतर होती जा रही है कानून-व्यवस्था की स्थिति – कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा

September 25, 2025


चंडीगढ़ । कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा (Congress MP Kumari Sailja) ने कहा कि हरियाणा में कानून-व्यवस्था की स्थिति (Law and Order situation in Haryana) बदतर होती जा रही है (Is getting Worse) ।


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा में तेजी से बढ़ते अपराधों की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। महिलाओं के खिलाफ अपराधों में हरियाणा देश में सबसे ऊपर है और हत्या, लूट व नशे के मामलों में भी आंकड़े चिंताजनक हैं।

सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार व पुलिस की हीला हवाली के चलते हरियाणा में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई गई है सरकार इस ओर ध्यान ही नहीं दे रही है। ऐसे लग रहा है कि जैसे भाजपा सरकार ने प्रदेश को अपराधियों के हवाले कर दिया हो। आम जनता के साथ-साथ व्यापारी स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और अपराधी खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं। सिर्फ कानून-व्यवस्था ही नहीं, बल्कि प्रदेश में नशे का कारोबार भी तेजी से फैल रहा है।

हरियाणा के गांव-गांव और शहर-शहर में नशा युवाओं को बर्बाद कर रहा है और अपराध को बढ़ावा दे रहा है। सांसद ने कहा कि हरियाणा में लापता हो रहे हैं लोगों का आंकड़ा बहुत चिंताजनक है। अपहरण की वारदातें भी बढ़ रही है। अपराध के आंकड़े प्रदेश की भाजपा सरकार के तहत आने वाले सार्वजनिक सुरक्षा तंत्र के विफल होने की गंभीर स्थिति का स्पष्ट प्रमाण हैं। प्रदेश में लूट, डकैती, चोरी, महिलाओं से छेड़छाड़, बलात्कार व फिरौती की बढ़ रही है।

सांसद कुमारी सैलजा ने सरकार से मांग की है कि आम जनता की सुरक्षा के लिए तुरंत ठोस कदम उठाए जाएं, अपराधियों और नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए, महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस गश्त और निगरानी बढ़ाई जाए और शहरों और कस्बों में सीसीटीवी व सर्विलांस सिस्टम को मजबूत किया जाए। यदि सरकार समय रहते अपराध और नशे पर सख्ती नहीं करती तो समाज में असुरक्षा की भावना और गहरी होती जाएगी।

Share:

  • दस दिनों के भीतर सरकारी बंगला मिल जाएगा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को

    Thu Sep 25 , 2025
    नई दिल्ली । दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Former Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) को दस दिनों के भीतर (Within ten days) सरकारी बंगला मिल जाएगा (Will get Government Bungalow) । गुरुवार को केजरीवाल के लिए दिल्ली में सरकारी बंगला आवंटन के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। केंद्र सरकार की ओर से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved