img-fluid

Weather: देश के कई राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

September 26, 2025

नई दिल्ली। भारत मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों के लिए कई राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी (Warning Rain with Thunderstorms) जारी की है। विभाग के अनुसार, पूर्वी, मध्य, पश्चिमी, दक्षिणी और पूर्वोत्तर भारत (North East India) में अलग-अलग तारीखों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। कई तटीय और आंतरिक इलाकों में तेज हवाएं चलने की भी आशंका जताई गई है।


आने वाले दिनों में देश के कई हिस्सों में बारिश का जोर बना रहेगा। खासतौर से पूर्वी और दक्षिण भारत के राज्यों में भारी वर्षा और तेज हवाओं के चलते जनजीवन प्रभावित हो सकता है। हालांकि, मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में मौसम सामान्य रहने की बात कही गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 26 से 29 सितंबर तक अधिकांश जगह हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, पूर्वी मध्य प्रदेश में 29 और 30 सितंबर को बारिश हो सकती है। पश्चिमी मध्य प्रदेश में 28 से 30 सितंबर तक बारिश की संभावना है। ओडिशा 26 से 27 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के बीच 27 सितंबर को बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में 26 सितंबर से 1 अक्टूबर तक बारिश होगी और 29 को बहुत भारी वर्षा होगी। मराठवाड़ा में 26 से 28 सितंबर तक बारिश होने के आसार है। 27 को इस इलाके में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना बन रही है। गुजरात में भी 27 से 30 सितंबर तक वर्षा की संभावना है।

आईएमडी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, असम और मेघालय में 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक बारिश होने वाली है। नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 25 सितंबर और फिर 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक वर्षा के आसार बन रहे हैं। अरुणाचल प्रदेश में भी 1 अक्टूबर को बारिश होगी। आईएमडी के मुताबिक, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और तटीय आंध्र प्रदेश में 27 सितंबर तक बारिश होगी। कर्नाटक में भी 26 से 29 सितंबर तक बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि तटीय आंध्र प्रदेश में 40-50 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।

Share:

  • क्या करते हैं फिल्म ‘दामिनी’ की एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्री के बच्चे?

    Fri Sep 26 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्री (Meenakshi Seshadri) ने 1995 में अमेरिकी इन्वेस्टमेंट बैंकर हरीश मैसूर (Harish Mysore) से शादी करने के बाद फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था। ‘हीरो’, ‘घायल’, ‘दामिनी’ और ‘घातक’ जैसी सुपरहिट फिल्मों की ये स्टार लंबे समय तक पर्दे से दूर रहीं, लेकिन 2024 में जब उनके बचों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved