img-fluid

दिलजीत दोसांझ की वो फिल्म जिसने बदल दी उनकी जिंदगी, एमी अवॉर्ड में नॉमिनेटेड

September 26, 2025

मुंबई। दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने दिल लुमिनाटी टूर में पूरे भारत के शहरों में अपनी स्टारडम की धाक दिखाई थी। अब दिलजीत इंटरनेशनल स्टेज पर अपनी दस्तार और सरदारी का मान बढ़ा रहे हैं। एमी अवॉर्ड में नॉमिनेटेड दिलजीत को उस फिल्म के लिए सम्मान मिला है जो अपने आप में अनोखी है। फिल्म उस पंजाबी सिंगर की कहानी बताती है जिसकी स्टेज के नीचे बेरहमी से हत्या हो गई थी। जिसकी जिंदगी की कहानी इतनी दिलचस्प थी कि दिलजीत की जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया था। इस फिल्म का इम्तियाज अली से भी खास कनेक्शन रहा है।



कैसे सफलता की सीढ़ियां चढ़े दिलजीत
दिलजीत का जन्म 6 अक्तूबर 1984 को पंजाब के जिले जलंधर के दोसांझ कलां गांव में हुआ था। बचपन से ही संगीत और सिनेमा की दीवानगी और एक चमकती प्रतिभा की लौ दिल में लिए दिलजीत ने बतौर सिंगर अपने करियर की शुरुआत की थी। साल 2004 में दिलजीत का गाना आया और हिट रहा जिसका नाम था ‘इश्क दा उड़ा अड्डा’। इसके बाद दिलजीत लगातार पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में नाम कमाते रहे और आगे बढ़ते रहे। फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में भी एक्टिंग की।

फिल्म जिसने बदली जिंदगी
बॉलीवुड के एक डायरेक्टर हैं, नाम है इम्तियाज अली। इनकी फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कम चले लेकिन फिल्मों के सितारों की जिंदगी बदल जाती है। ऐसा ये कई बार कर चुके हैं। जब वी मेट से लेकर रॉकस्टार और अमर सिंह चमकीला तक में इन्होंने ऐसे ही जादुई परिणाम हासिल किए हैं। साल 2024 में फिल्म रिलीज हुई थी अमर सिंह चमकीला। ये फिल्म थी पंजाबी सिंगर चमकीला की जिंदगी की कहानी। कहानी को ऐसे चश्मे के लेंस से पेश किया गया था कि लोग इसके दीवाने हो गए थे। अब इसी फिल्म के लिए दिलजीत को एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया है और बेस्ट टीवी मिनी सीरीज कैटेगिरी में शामिल किया गया है।

अमर सिंह चमकीला की कहानी
अमर सिंह चमकीला एक पंजाबी सिंगर रहे हैं जिनकी 8 मार्च 1988 को पत्नी अमरजोत सिंह के साथ हत्या हो गई थी। चमकीला अपने समय के संगीत की दुनिया के सरताज रहे हैं और कुछ दोअर्थी गानों को लेकर भी खूब मशहूर रहे। फिल्म चमकीला की फर्श से अर्श और फिर एक परम सत्ता से कनेक्शन की कहानी बताती है। फिल्म अभी भी नेटफ्लिक्स पर मौजूद है और इसमें परिणीति चोपड़ा भी नजर आई थीं। इसी फिल्म के लिए परणीति ने एनिमल फिल्म ठुकरा दी थी क्योंकि वे चमकीला में व्यस्त थीं। बाद में एनिमल का वो रोल रश्मिका मंदाना ने किया था।

Share:

  • डी राजा फिर बने CPI के महासचिव, पार्टी मीट में गरमागरम बहस के बाद 75 का नियम दरकिनार

    Fri Sep 26 , 2025
    चंडीगढ़। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of India- CPI) के वरिष्ठ नेता डी राजा (D Raja) को एक बार फिर पार्टी का महासचिव (General Secretary of Party) चुन लिया गया है लेकिन इसके साथ ही पार्टी के अंदर चला आ रहा 75 का नियम दरकिनार हो गया है। 21 से 25 सितंबर तक चंडीगढ़ में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved