img-fluid

दिग्गज की न्यूजीलैंड टीम में फिर से वापसी, अब निभाएंगे ये अहम जिम्मेदारी

September 26, 2025

डेस्क। न्यूजीलैंड (New Zealand) क्रिकेट ने कीवी टीम (Kiwi Team) के पूर्व हेड कोच गैरी स्टीड (Coach Gary Stead) की वापसी का ऐलान किया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने 26 सितंबर को पुष्टि करते हुए बताया कि स्टीड अब एक नई भूमिका में हाई-परफॉर्मेंस कोच के तौर पर काम करेंगे। जारी बयान के मुताबिक, गैरी स्टीड का काम खिलाड़ियों और कोचों के विकास के साथ-साथ हाई-परफॉर्मेंस कार्यक्रमों को मजबूत करना होगा। यह नियुक्ति ऐसे समय पर हुई है जब स्टीड ने जून 2025 में न्यूजीलैंड पुरुष टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने 2018 से 2025 तक इस भूमिका में रहते हुए टीम को शानदार सफलताएं दिलाईं।


स्टीड के कार्यकाल में न्यूजीलैंड टीम तीन बड़े ICC टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची। इनमें 2019 वनडे वर्ल्ड कप, 2021 T20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी शामिल हैं। इसके अलावा उनकी कोचिंग में न्यूजीलैंड ने 2019–2021 के चक्र में पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताब जीतते हुए भारत को फाइनल में हराया था।

अपनी नई भूमिका को लेकर गैरी स्टीड ने कहा कि पिछले 30 सालों से न्यूजीलैंड क्रिकेट उनके दिल के बेहद करीब रहा है। अब भी इस खेल में योगदान देने का मौका मिलना उनके लिए बहुत खास है। उन्हें कोचिंग को लेकर जुनून है और वह चाहते हैं कि अपनी स्किल्स और अनुभव को साझा करके खिलाड़ियों और कोचों को बेहतर बनाने में मदद करूं। अगर उनकी कोशिशों से न्यूजीलैंड की मेन्स टीम और महिला क्रिकेट टीम इंटरनेशनल स्तर पर जीत हासिल करते हैं, तो यह उनके लिए बड़ी संतुष्टि की बात होगी।

Share:

  • ट्रंप ने पाकिस्तान PM को दिखा दी औकात! पहले 30 मिनट इंतजार करवाया, फिर फोटो तक शेयर नहीं की

    Fri Sep 26 , 2025
    डेस्क: पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (PM Shehbaz Sharif) और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर (Asim Munir) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से मिलने व्हाइट हाउस (White House) पहुंचे. इन तीनों की गुरुवार (25 सितंबर) को ओवल ऑफिस में मुलाकात हुई, लेकिन इससे ठीक पहले शहबाज की बेइज्जती हो गई. उन्हें ट्रंप से मिलने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved