img-fluid

शैलेष चंद्रा बने टाटा मोटर्स के MD और CEO, गुप्ता चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नियुक्त

September 27, 2025

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स (Tata Motors) के लीडरशिप में इस समय बहुत बदलाव देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को कंपनी ने शैलेष चंद्रा (Shailesh Chandra) को अपना मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ (Managing Director and CEO) नियुक्त किया। कंपनी ने धिमन गुप्ता (Dhiman Gupta) को चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (Chief Financial Officer) बनाया है। शैलेष चंद्रा और धिमन गुप्ता के नाम का ऐलान ऐसे समय में हुआ है जब कंपनी जागुआर लैंड रोवर बड़े झटकों का सामना कर रही है।


1 अक्टूबर को संभालेंगे कमान
शैलेष चंद्रा 1 अक्टूबर 2025 को कंपनी के एमडी और सीईओ की कमान संभालेंगे। उनका कार्यकाल तीन साल है। शैलेष चंद्रा अपने पद पर 2028 तक रहेंगे। मौजूदा समय में चंद्रा टाटा मोटर्स के पैसेंजर ह्वीकल्स और पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बिजनेस के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। वह इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बिजनेस में अपनी भूमिका को जारी रखेंगे।

गिरीश वाघ को क्या मिली जिम्मेदारी
गिरीश वाघ को टीएमएल कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड के निदेशक मंडल में अतिरिक्त निदेशक, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त किया गया है। इस प्रस्तावित सूचीबद्ध इकाई में टाटा मोटर्स का कॉमर्शियल वाहन कारोबार शामिल किया जाएगा। उनकी नियुक्ति एक अक्टूबर 2025 से प्रभावी होगी। इसके अलावा, कंपनी ने सुधा कृष्णन को एक अक्टूबर, 2025 से पांच वर्षों के लिए कंपनी का अतिरिक्त, गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है।

टाटा मोटर्स के शेयरों की क्या स्थिति?
शुक्रवार को टाटा मोटर्स के शेयरों का भाव बीएसई में 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 673 रुपये पर बंद हुआ था। पिछले एक साल में टाटा मोटर्स के शेयरों में 32 प्रतिशत की गिरावट आई है।

Share:

  • धर्मेंद्र की ये फिल्म देखकर अपराधी बनने से बच गया बॉलीवुड का पॉपुलर राइटर

    Sat Sep 27 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड के आइकॉन्स में से एक, वेटरन एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) को लोग अधिकतर उनके पावरफुल एक्शन हीरो अवतार के लिए याद रखते हैं. अपनी दमदार कद-काठी, चौड़े सीने और मजबूत हाथों के साथ विलेन के सामने धर्मेंद्र को खड़ा देखते ही दर्शकों का खून उबाल मारने लगता था. मगर उनकी शख्सियत और ऑनस्क्रीन इमेज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved