
डेस्क: अपने क्रिकेट खेलने के दिनों में शोएब अख्तर ( Shoaib Akhtar) जिस मिजाज के लिए जाने जाते थे, उनका वही मिजाज एशिया कप (Asia Cup) 2025 में होने वाले भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) फाइनल से पहले दिखा है. 28 सितंबर को होने वाले इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी टीम को किलर रूप धारण करने का मैसेज दिया है. उन्होंने पाक टीम को ये क्लियर मैसेज दिया कि मैदान पर मारने के इरादे से उतरो. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज के इस बयान के बाद भारत-पाकिस्तान फाइनल मुकाबले का रोमांच अब और बढ़ गया है.
भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत अपने सभी मैच जीतते हुए फाइनल तक पहुंचा है. जबकि पाकिस्तान की टीम गिरते-पड़ते किसी तरह फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई है. अब फाइनल में जब भारत-पाकिस्तान फिर भिड़ेंगे तो ये एशिया कप 2025 में इन दो टीमों की तीसरी टक्कर होगी.
एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान पहली बार ग्रुप स्टेज पर 14 सितंबर को टकराए थे. फिर 7 दिन बाद 21 सितंबर को सुपर-4 में दोनों टीमों की टक्कर हुई थी. इन दोनों ही मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को नाको चने चबवा दिए थे. उन्होंने उन्हें बुरी तरह से घुटने टिकवा दिए थे. लेकिन वो कहते हैं ना रस्सी जल गई पर बल नहीं गया. शोएब अख्तर ने भारत-पाकिस्तान के बीच हो रहे एशिया कप फाइनल पर जो कहा है, वो भी उसी बल की तरह है.
अब सवाल है कि शोएब अख्तर ने भारत-पाकिस्तान फाइनल को लेकर कहा क्या? शोएब अख्तर ने कहा कि इस रविवार यानी 28 सितंबर को पाकिस्तान की टीम को भारत के घमंड को मार देना चाहिए. उसे तोड़ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को उसी मिजाज के साथ मैदान पर उतरना होगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को मारने के इराने से मैदान पर उतरना होगा. साथ ही भारत को ये दिखा देना चाहिए कि वो किस मिट्टी के बने हैं. वो ऐसे खेलें कि भारत की टीम हमेशा खुद को मुश्किल में पाए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved