img-fluid

जब राजकुमार के गंजेपन का एक्‍ट्रेस चटर्जी ने उड़ाया था मजाक…

September 27, 2025

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राजकुमार (Rajkumar) अपनी शानदार अदाकारी और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर रहे हैं. असल जिंदगी में भी उनका अक्खड़ स्वभाव सबको चौंका देल्म चंबल की कसम की शूटिंग के दौरान का है.

शूटिंग के दौरान हुई नोकझोंक
1980 में आई इस फिल्म में राजकुमार, शत्रुघ्न सिन्हा, अमजद खान और मौसमी चटर्जी जैसे सितारे थे. शूटिंग के दौरान राजकुमार ने निर्देशक से कहा कि एक सीन ऐसा होना चाहिए, जिसमें वो और मौसमी तालाब में नहा रहे हों. मौसमी ने तुरंत कहा कि उन्हें तैरना नहीं आता. राजकुमार ने अपने अंदाज में जवाब दिया ‘जानी’, जब हम हैं तो आपको डरने की क्या जरूरत है?’ इस पर मौसमी ने मजाक उड़ाते हुए कहा ‘राज जी, अगर मैं डूबने लगी तो आप मुझे बचाएंगे या अपनी विग संभालेंगे?’ यह सुनकर सभी हंस पड़े और खुद राजकुमार भी नाराज होने के बजाय मुस्कुराए.



मौसमी का करारा जवाब

एक रियलिटी शो में मौसमी चटर्जी ने बताया कि राजकुमार उन्हें हमेशा जानी कहकर बुलाते थे। इस पर उन्होंने कहा कि वह शादीशुदा हैं, इसलिए उन्हें नाम से बुलाना चाहिए। लेकिन राजकुमार ने कहा कि वह तो जानी ही कहेंगे. इसके बाद एक दिन मौसमी ने मजाक में उन्हें पैजामा कह दिया. राजकुमार ने हैरानी जताई, तो उन्होंने कहा– ‘आप पैजामा पहनकर आए हैं, इसलिए मैंने आपको पैजामा नाम दे दिया.’ यह सुनकर राजकुमार हंस पड़े और बोले ‘आप तो शेरनी हैं, आपका पति भी आपसे डरता होगा.’ मौसमी ने फौरन जवाब दिया ‘शेरनी कभी गीदड़ के साथ रहती है क्या?’

राजकुमार और मौसमी का करियर

राजकुमार ने 1952 में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने करीब 70 फिल्मों में शानदार अभिनय किया और लोगों के दिलों पर राज किया. वहीं मौसमी चटर्जी भी अपने जमाने की सबसे पॉपुलर हीरोइनों में गिनी जाती हैं. उन्होंने रोटी कपड़ा और मकान, अंगूर, कच्चे धागे और परिणीता जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया. यह किस्सा आज भी फिल्मी दुनिया की मजेदार यादों में शामिल है. राजकुमार और मौसमी चटर्जी की ये नोकझोंक उनके बेबाक स्वभाव की झलक दिखाती है.

Share:

  • अमेरिका को लेकर पाक के सपने जल्द होंगे चकनाचूर, दिखेंगे ट्रंप के भड़काऊ पोस्ट्स, विशेषज्ञों का दावा

    Sat Sep 27 , 2025
    नई दिल्‍ली । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) और पाक PM शहबाज शरीफ (PM Shahbaz Sharif) की वाइट हाउस (White House) में मुलाकात के बाद से पाकिस्तान (Pakistan) फूले नहीं समा रहा है। पाकिस्तान, जो भीख का कटोरा लिए कभी चीन (China) तो कभी सऊदी अरब (Saudi Arabia) पहुंच जाता है, अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved