img-fluid

हेल्प लाइन जारी करने वाली यातायात पुलिस को खुद हेल्प की जरूरत… शिकायतों का ढेर लगा

September 27, 2025

  • यातायात पुलिस को मिल रही हर दिन औसत 25 शिकायतें

इंदौर। यातायात पुलिस के वॉट्सऐप हेल्पलाइन नंबर जारी करते ही इंदौर की जनता ने नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कमर कस ली है। मात्र 5 ही दिन में शिकायतों का ढेर लग गया है, जिसमें सबसे ज्यादा शिकायतें रॉन्ग साइड, लेफ्ट टर्न, नो पार्किंग से जुड़ी हैं। नंबर पर हर दिन औसत 25 शिकायतें मिल रही हैं।

प्रभारी डीसीपी यातायात ने आते ही वॉट्सऐप हेल्पलाइन नंबर जारी कर अपील की थी कि यातायात से जुड़ी समस्याएं जनता सीधे इस पर बता सकती है, जिसका निराकरण टीम उसी दिन करने का प्रयास करेगी। पहले दिन 26, दूसरे दिन 28, तीसरे दिन 23, चौथे दिन 24 और कल 27 शिकायतें इस नंबर पर मिलीं। इनमें से सौ से ज्यादा का निराकरण कर दिया गया। बाकी का निराकरण भी यातायात पुलिस जल्द करने की बात कह रही है।


इस तरह की शिकायतें कर रहे लोग
इंदौर के लोग इस पर फोटो, वीडियो और स्थान की पूरी जानकारी के साथ वॉट्सऐप कर रहे हैं। अब तक मिली शिकायतों में सबसे ज्यादा शिकायतें रॉन्ग साइड, लेफ्ट टर्न बाधित, नो पार्किंग, सिग्नल जंप, मोडिफाइड साइलेंसर, होर्डिंग के कारण ढंके सिग्नल, सिग्नल बंद, प्लेटफॉर्म 5 और 6 के बाहर ऑटो, ई-रिक्शा से लगते जाम, बंगाली पर जाम के साथ ही ठेले वालों के कारण बिगड़ते यातायात की है।

पटेल ब्रिज से हटवाए वाहन
कल इन्हीं शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पटेल ब्रिज पर नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनों को जोन 3 की यातायात टीम ने हटवाया। क्रेन और अनाउंसमेंट की सहायता से कार्रवाई की गई और कुछ के चालान भी बनाए गए।

नगर निगम को आज लिख रहे
‘होर्डिंग के कारण ढंके सिग्नल को लेकर हमें शिकायत मिली है। कई जगह इस कारण कैमरे भी प्रभावित हो रहे हैं, जिससे विजन नहीं मिल पा रहा है। शिकायत के अलावा कुछ स्थान हम भी चिह्नित करके निगम से इस परेशानी को जल्द दूर करने के लिए आज पत्र लिख रहे हैं। – आनंद कलादगी, डीसीपी ट्रैफिक (प्रभारी), इंदौर

Share:

  • इंदौर: रिंग रोड पर सड़क हादसे में युवक की मौत, नहीं हुई पहचान

    Sat Sep 27 , 2025
    इंदौर। रात को रिंग रोड (Ring Road) पर सड़क हादसे (road accident) में एक युवक (Youth ) की मौत हो गई। उसकी पहचान नहीं हुई है। पुलिस को राहगीरों ने उसकी सूचना दी थी। हालांकि जहां हादसा हुआ वहां पुलिस का रोज चेकिंग पाइंट लगता है, लेकिन गरबा उत्सव के दौरान पुलिस ने चेकिंग पाइंट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved