img-fluid

हार्दिक पांड्या और अभिषेक शर्मा की इंजरी पर टीम इंडिया ने तोड़ी चुप्पी, क्या पाकिस्तान के खिलाफ…?

September 27, 2025

नई दिल्‍ली । श्रीलंका(Sri Lanka) के खिलाफ टीम इंडिया सुपर-4(Team India in Super-4) का अपना आखिरी मैच तो जीतने में कामयाब रही, मगर भारत(India) की मुश्किलें तब बड़ी जब चोट के कारण हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) और अभिषेक शर्मा(Abhishek Sharma) ने मैदान छोड़ दिया। हार्दिक पांड्या ने पहले ओवर में कुसल मेडिंस को आउट किया, इसके बाद वह मैदान के बाहर चले गए और कभी नहीं लौटे। वहीं अभिषेक शर्मा ने 10वें ओवर में मैदान के बाहर जाने का फैसला किया। दोनों खिलाड़ी हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे थे। मैच के बाद टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने हार्दिक पांड्या और अभिषेक शर्मा की इंजरी पर अपडेट दिया है।


मोर्ने मोर्कल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “दोनों को मैच के दौरान ऐंठन की समस्या हुई। हार्दिक की आज रात और कल सुबह जांच की जाएगी, और हम इस पर कोई फैसला लेंगे। लेकिन दोनों को मैच के दौरान बस ऐंठन की समस्या हुई। अभिषेक ठीक हैं।”

मैच खत्म होते-होते तिलक वर्मा को भी लंगड़ाते हुए मैदान के बाहर जाते हुए देखा गया, हालांकि उनकी चोट पर किसी तरह का कोई अपडेट सामने नहीं आया है।

टीम इंडिया के लिए वेकअप कॉल

मोर्केल का मानना ​​है कि यह टीम के लिए एक अच्छी चेतावनी है, क्योंकि अब तक उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।
उन्होंने स्वीकार किया, “मुझे नहीं लगता कि इस टूर्नामेंट में हमने पूरा खेल दिखाया है। हर मैच के बाद इस बात पर चर्चा होती है कि हम किन क्षेत्रों में सुधार करना चाहते हैं। बल्लेबाजी में, क्या हम कठिन परिस्थितियों में बेहतर स्ट्राइक रोटेट कर सकते हैं, विकेटों के बीच ज्यादा दौड़ लगा सकते हैं और साझेदारियां बचा सकते हैं? गेंदबाजी के नजरिए से, हमें पहले 10 ओवरों में अपनी लेंथ, सटीकता और निर्णय लेने की क्षमता को निखारना होगा, और बीच के चरण में यॉर्कर जैसी विविधताओं का इस्तेमाल करने में ज्यादा चतुराई दिखानी होगी।”

उन्होंने आगे कहा, “मैदान में, हमने रोशनी में कैचिंग पर कड़ी मेहनत की है, इसलिए शायद यह सिर्फ आत्मविश्वास का मामला है। सभी विभागों में, अभी भी काम बाकी है। हम किसी भी तरह से पूरी तरह तैयार नहीं हैं, और हम यह जानते हैं।”

Share:

  • उत्तर भारत की महिलाएं..., DMK मंत्री के बयान पर बवाल; BJP ने तेजस्वी यादव से पूछा सवाल

    Sat Sep 27 , 2025
    नई दिल्‍ली । तमिलनाडु सरकार(Tamil Nadu government) में मंत्री टीआरबी राजा(Minister T.R.B. Raja) के महिलाओं को लेकर दिए गए बयान (statement)पर विवाद खड़ा (create a dispute)हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने DMK यानी द्रविड़ मुन्नेत्र कझगम पर बिहार और उत्तर भारत के अपमान के आरोप लगाए हैं। एक दिन पहले ही राजा ने कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved