img-fluid

सुप्रीम कोर्ट में MP हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती, जिला जजों की नियुक्ति से जुड़े नियम पर विवाद

September 27, 2025

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) हाई कोर्ट (High Court) के एक फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर (Petition Filed) की गई है। हाई कोर्ट ने इस साल 4 अप्रैल को अपने आदेश में मध्य प्रदेश उच्च न्यायिक सेवा (Higher Judicial Service) नियम, 1994 में किए गए संशोधन (Amendment) को रद्द कर दिया था। यह संशोधन जिला न्यायाधीश (District Judge) की नियुक्तियों से जुड़ा है।


साल 2015 में किया गया यह संशोधन हाई कोर्ट को यह अधिकार देता था कि अगर लगातार दो भर्ती परीक्षाओं में एडवोकेट कोटे (बार कोटा) से योग्य उम्मीदवार नहीं मिलते हैं, तो जिला अदालतों में कार्यरत जजों से इन पदों को भरा जा सके।

याचिका में कहा गया कि 2011 से 2015 के बीच मध्य प्रदेश में जिला न्यायाधीश (प्रवेश स्तर) के 304 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इनमें से केवल 11 एडवोकेट्स ही चयनित हो सके। यानी 3.61% पद ही भरे गए। इससे बड़ी संख्या में पद खाली रह गए, जिससे कामकाज का बोझ बढ़ा और न्यायिक प्रक्रिया धीमी हो गई। इससे समय पर न्याय देने में कठिनाई आने लगी।

Share:

  • लद्दाख हिंसा पर गरजे कांग्रेस सांसद, बोले- हालात संभालने में पूरी तरह असफल रहे PM मोदी और शाह

    Sat Sep 27 , 2025
    लेह। लद्दाख (Ladakh) में बिगड़ते हालात को लेकर कांग्रेस (Congress) सांसद प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार (Central Government) ने हालात को काबू में करने के बजाय और बिगड़ने दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved