
रोहतास। बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) नजदीक आते ही बैठकों का दौर शुरू हो गया है। सभी दल के नेता अपने कार्यकर्ताओं संग मीटिंग कर रहे हैं। बिहार के रोहतास जिले (Rohtas District) के विक्रमगंज में एनडीए (NDA) की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन रखा गया।
जहां बिक्रमगंज के गांधी मैदान में एनडीए के काराकाट विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू होते ही भाजपा नेता (BJP leader) किरण प्रभाकर (Kiran Prabhakar) गुस्सा हो गईं। गुस्सा बैठने की व्यवस्था को लेकर थी। किरण ने कार्यकर्ता सम्मेलन की व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया।
मंच पर आकर उन्होंने माइक से कहा, हमें यहां आकर बहुत दुख हुआ है… हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री इतना कुछ महिलाओं के लिए कर रहे हैं। आज ऐतिहासिक दिन है, खुशी का दिन है कि आज महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपये भेजे जा रहे हैं ताकि वो आत्मनिर्भर बन सकें।’
महिला बीजेपी नेता ने कहा कि यह सम्मेलन एनडीए का नहीं, एक विधायक का रहकर हो गया है। मैं पीछे धूप में बैठी हुई थी। मंच की बात छोड़िए, सम्मेलन की अगली पंक्ति में भी जगह नहीं दी गई। मेरे कार्यकर्ताओं को उपेक्षित किया गया है। इसके बाद वे कार्यकर्ता सम्मेलन से समर्थकों के साथ बाहर निकल गईं। उनके समर्थक में मंच से नीचे बैठे कार्यकर्ताओं ने जोर-जोर से तालियां भी बजाईं। बता दें कि किरण प्रभाकर इलाके में नौकरी वाली दीदी के नाम से जानी जाती हैं। महिला बीजेपी नेता का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved