
इंदौर। नगर निगम इन्दौर द्वारा देपालपुर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने की तैयारी चल रही है और वहां सौ दिनों में स्वच्छ नगर परिषद बनाने का लक्ष्य रखा गया है। निगम कमिश्नर के मुताबिक इसके लिए दो चरणों में प्लान तैयार किया गया है और उसी के तहत वहां काम शुरू कराए जाएंगे। इससे पहले स्वच्छ भारत मिशन की टीम पूरे देपालपुर का दौरा करने जाएगी और प्रारंभिक दौर में किए जाने वाले कार्यों की सूची बनाएगी।
भारत सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत सुपर शहर को एक अन्य शहर या गांव को स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी लेने का प्रावधान किया गया है और इसी के चलते निगम द्वारा देपालपुर की सफाई व्यवस्था का जिम्मा लिया गया है। इसके लिए पिछले दिनों एमओयू साइन हुआ है। अब निगम देपालपुर को संवारने के लिए तैयारियां कर रहा है।
नगर निगम कमिश्नर दिलीपकुमार यादव के मुताबिक सौ दिनों में देपालपुर में स्वच्छ नगर परिषद बनाने के साथ-साथ वहां लंबे समय तक निगम द्वारा कई कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दो चरणों में वहां की सफाई और अन्य कार्यों को लेकर प्लान तैयार किया गया है। पहले चरण में ऐसे कार्य शुरू किए जाएंगे, जो जल्दी से पूरे किए जा सकते हैं और इसके लिए निगम की पूरी टीमें संसाधनों के साथ वहां लगाई जाएगी। इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन की टीम जल्द ही देपालपुर का दौरा करने जाने वाली है और उनकी रिपोर्ट के आधार पर भी प्लान तैयार किया जाएगा, इसके साथ ही दूसरे चरण में लंबे समय तक चलने वाले कार्यों पर मंथन होगा, वहां क्या-क्या सुविधाएं जुटाई जानी है और उनकी प्लानिंग क्या् रहेगी।
एक्सपर्ट अधिकारियों से भी लेंगे सलाह
नगर निगम देपालपुर क्षेत्र में काम शुरू करने के साथ-साथ शहर को संवारने के साथ-साथ स्वच्छ और सुंदर बनाने वाले एक्सपर्ट की भी इस मामले में मदद लेगा। हालांकि यह प्रक्रिया कुछ समय बाद होगी, क्योंकि अभी प्रारंभिक तैयारियां ही चल रही है। वहां भी वेस्ट से बेस्ट पर आधारित कार्य शुरू करने के साथ-साथ फिलहाल वहां कचरा प्रबंधन की स्थिति को देखा जाएगा।
महापौर आज देपालपुर के पार्षदों और अफसरों की बैठक लेंगे
महापौर पुष्यमित्र भार्गव आज दोपहर 3 बजे देपालपुर पहुंचकर नगर परिषद के अध्यक्ष, पार्षद, अधिकारियों की बैठक लेकर देपालपुर को स्वच्छ बनाने को लेकर चर्चा करेंगे। सौ दिवसीय कार्ययोजना के चलते वहां प्रारंभिक स्तर पर कई कार्य शुरू कराने को लेकर आज मंथन भी होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved