
पटना। बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) 2025 को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी इलेक्शन कैंपेन कमेटी (Campaign Committee) का ऐलान कर दिया है। इस समिति में 45 सदस्य हैं। बीजेपी की तरफ से रविवार को चुनाव अभियान समिति की घोषणा की गई। समिति का ऐलान होने से एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने समस्तीपुर में मिथिला और तिरहुत क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी।
एक्स पर एक पोस्ट में, शाह ने इस बात पर जोर दिया कि सभी कार्यकर्ता मोदी जी के विजन और ‘विकसित बिहार’ के मिशन के साथ जमीनी स्तर पर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि आगामी विधानसभा चुनावों में एनडीए को भारी बहुमत मिले।
बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के निमित्त अभियान समिति की घोषणा की जाती है!#NDA4Bihar pic.twitter.com/Y6I4vVMwnd
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) September 28, 2025
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved