
पटना। नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से कई तीखे सवाल पूछे। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार (State Goverment) पर भ्रष्टाचार (Corruption) और बजट (Budget) को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि वह इन सवालों का जवाब मुख्यमंत्री जी से ही जानना चाहते हैं। किसी और से जवाब नहीं दिलवाया जाए।
तेजस्वी यादव ने बिहार के बजट के आंकड़ों पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, “वर्ष 2025-26 का कुल बजट 3.17 लाख करोड़ रुपये का था। जुलाई में सप्लीमेंट्री बजट आया और आकस्मिक निधि को 12 हजार करोड़ से बढ़ाकर 20 हजार करोड़ रुपये कर दिया गया, जिससे सरकार के पास कुल 3.95 लाख करोड़ रुपये हो गए। इसमें से कमीटेड एक्सपेंडीचर यानी प्रतिबद्ध खर्च 2 लाख करोड़ रुपये है, यानी बचा हुआ 1.95 करोड़ रुपये है।” उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि बिहार में राजस्व कितना है, और सरकार इसे कैसे बढ़ाने का काम करेगी?
तेजस्वी यादव ने सरकार की नई घोषणाओं की लागत पर भी सवाल उठाया। उन्होंने बताया कि प्रगति यात्रा के दौरान 50 हजार करोड़ रुपये की नई घोषणा की गई। घोषित की गई सभी योजनाओं की कुल लागत 7 लाख 8 हजार 729 करोड़ रुपये है। उन्होंने पूछा, यह पैसा कहां से आएगा, आप राजस्व कैसे जुटाएंगे, कैसे बढ़ाएंगे?
उन्होंने कहा कि सरकार 20 साल में 10 हजार रुपये दे रही है। यानी 1 साल में 500 रुपये, और 1 दिन में 1.38 रुपये दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार चुनावी रिश्वत दे रही है और प्रधानमंत्री से भी 1 रुपये की रिश्वत दिलवा रही है। तेजस्वी ने यह भी कहा कि डबल इंजन वाले डबल रफ्तार से हारने वाले हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि नोटिफिकेशन के बाद ही मैं अपने विजन को रखूंगा, नहीं तो ये सरकार नकल कर लेगी।
तेजस्वी यादव ने भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला। उन्होंने कह कि भ्रष्ट अधिकारी डरे हुए हैं और तिजोरी खाली हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि DK छाप वाले अधिकारी तिजोरी खाली कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “नीतीश जी भ्रष्टाचार के भीष्म धृतराष्ट्र हो गए हैं, जबकि पहले हम भीष्म पितामह कहते थे।”
यादव ने दावा किया कि एक इंजीनियर के घर 500 करोड़ की प्रॉपर्टी मिली, एक के यहां 100 करोड़, और दूसरे के यहां 300 करोड़ की प्रॉपर्टी मिली, लेकिन क्या कार्रवाई हुई? उन्होंने कहा कि सारी जानकारी हमलोगों के पास है और हमलोग सार्वजनिक करने जा रहे हैं, जिसमें मंत्री और अधिकारी सबका नाम सामने आने वाला है। उन्होंने कहा कि CBI, ED कहां हैं और कौन संरक्षण दे रहा है? बिहार भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के टाइम बम पर बैठा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved