img-fluid

अनिल अंबानी की कंपनी का बड़ा फैसला, इस देश में नहीं करेगी कारोबार

September 29, 2025

डेस्क: बिजनेस मैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) ने सोमवार को एक बड़ी डील की घोषणा की, जिसमें उसने इंडोनेशिया (Indonesia) की पांच कोयला कंपनियों (Coal Companies) में अपनी 100% हिस्सेदारी 1.2 करोड़ डॉलर लगभग 100 करोड़ रुपये में बेचने का फैसला किया है. कंपनी ने एक नियामकीय फाइलिंग में बताया कि उसकी दो सहायक कंपनियों, रिलायंस पावर नीदरलैंड्स बीवी और रिलायंस नेचुरल रिसोर्सेज (सिंगापुर) प्राइवेट लिमिटेड, ने इस सौदे के लिए बायोट्रस्टर (सिंगापुर) प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक शेयर खरीद समझौता किया है.


अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर ने बताया कि जिन पांच इंडोनेशियाई कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेची है. कंपनी ने पीटी अवनीश कोल रिसोर्सेज,पीटी हेरम्बा कोल रिसोर्सेज, पीटी सुमुखा कोल सर्विसेज, पीटी ब्रायन बिंटांग तिगा एनर्जी और पीटी श्रीविजय बिंटांग तिगा एनर्जी कंपनी में से अपनी सारी हिस्सेदारी बेचने का निर्णय लिया है. यह समझौता 29 सितंबर 2025 को साइन किया गया, और कंपनी का कहना है कि यह डील 30 दिसंबर 2025 तक पूरी हो जाएगी, बशर्ते कुछ जरूरी शर्तें पूरी हों. सौदे के पूरा होने पर रिलायंस पावर को 12 मिलियन डॉलर की पूरी राशि मिल जाएगी.

Share:

  • मुख्तार जैसा न हो मेरा हाल… आजम खान ने बताया जेल में क्यों लगने लगा था डर

    Mon Sep 29 , 2025
    लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (Azam Khan) 23 महीनों बाद सीतापुर जेल (Sitapur Jail) से जमानत (Bail) पर रिहा हो चुके हैं. इस समय वे दिल्ली में अपना इलाज करा रहे हैं. जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने जेल के अंदर का अपना डर जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved