img-fluid

BJP कार्यालय हमारे लिए किसी मंदिर से कम नहीं, नए ऑफिस के उद्घाटन पर बोले PM मोदी

September 29, 2025

नई दिल्ली। पीएम मोदी (PM Modi) ने सोमवार को दिल्ली ईकाई के लिए नए पार्टी ऑफिस का उद्घाटन (Inauguration of new party office) किया है। इस मौके पर उन्होंने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली और भाजपा का रिश्ता सिर्फ एक शहर और एक पार्टी का नहीं है। यह सेवा और संस्कृति का रिश्ता है। पहले जनसंघ और फिर भाजपा के रूप में, हमारी पार्टी दिल्ली के दिल और उसके हितों से जुड़ी रही है। जनसंघ की स्थापना के बाद से हमने दिल्ली के लोगों की हर तरह से सेवा की है।

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के कार्यकर्ता देश भर के नेता जो दिल्ली आते थे उन्हें वो अपने घर रखते थे। नए कार्यालय में जब प्रवेश कर रहे हैं, तो दिल्ली बीजेपी के इतिहास से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना है। कोई भी बीजेपी कार्यालय किसी देवालय किसी मंदिर से कम नहीं है। ये सिर्फ इमारत नहीं है मजबूत कड़ियां है जो पार्टी को जमीन से जोड़े रखती हैं। बीजेपी सत्ता के लिए नहीं सेवा के लिए सरकार में हैं।


पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जनसंघ कार्यकर्ताओं ने विभाजन के बाद दिल्ली आए पीड़ितों के पुनर्वास की व्यवस्था की। जब महानगर परिषद का गठन हुआ, तो आडवाणी और वीके मल्होत्रा ​​जैसे नेता दिल्ली के लोगों की आवाज़ बने। आपातकाल के दौरान, जनसंघ के नेताओं ने दिल्ली के लोगों के साथ मिलकर सरकारी दमन के खिलाफ लड़ाई लड़ी। 1984 के सिख दंगों के दौरान, दिल्ली की आत्मा और मानवता पर एक विनाशकारी आघात पहुंचा था, दिल्ली भाजपा कार्यकर्ताओं ने उस समय हमारे सिख भाइयों और बहनों की हर संभव तरीके से रक्षा की।

दिल्ली में पीएम मोदी ने कहा कि आज नवरात्रि के इन पावन दिनों में दिल्ली भाजपा को अपना नया कार्यालय मिला है। दिल्ली भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को मेरी हार्दिक बधाई। भाजपा की स्थापना के 45 वर्ष पूरे हो गए हैं, लेकिन जिस बीज से भाजपा इतने विशाल वटवृक्ष के रूप में विकसित हुई है, वह अक्टूबर 1951 में बोया गया था, जब डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नेतृत्व में जनसंघ की स्थापना हुई थी। कहा कि आज दिल्ली भाजपा के पास जो ताकत है, वह पिछले दशकों में हमारे लाखों कार्यकर्ताओं के त्याग और कड़ी मेहनत का परिणाम है।

Share:

  • टेक डाउन ऑर्डर को चुनौती देने वाली 'एक्स' की याचिका खारिज कर दी कर्नाटक हाईकोर्ट ने

    Mon Sep 29 , 2025
    नई दिल्ली । कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) ने टेक डाउन ऑर्डर को चुनौती देने वाली ‘एक्स’ की याचिका (Plea of ​​’X’ challenging the Take Down Order) खारिज कर दी (Dismissed) । हाईकोर्ट ने कहा कि भारत में काम करने के लिए देश के कानूनों का पालन करना अनिवार्य है। याचिका खारिज होने के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved