
सवाई माधोपुर । कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress MP Priyanka Gandhi Vadra) रणथंभौर नेशनल पार्क में (In Ranthambore National Park) टाइगर सफारी का आनंद लेंगी (Will enjoy Tiger Safari) ।
रणथंभौर टाइगर रिजर्व में टूरिज्म सीजन 1 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है, लेकिन उससे पहले ही नामी हस्तियों का आगमन शुरू हो गया है। इसी कड़ी में वायनाड सांसद और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार सुबह रणथंभौर पहुंचीं। उनका काफिला सड़क मार्ग से सवाई माधोपुर से रणथंभौर तक पहुंचा, जहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।
बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी वाड्रा रणथंभौर में आगामी 3-4 दिन ठहरेंगी। इस दौरान वह रणथंभौर नेशनल पार्क में टाइगर सफारी का आनंद लेंगी। उनके दौरे के मद्देनजर सवाई माधोपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
प्रियंका गांधी का रणथंभौर से गहरा लगाव है और वे हर साल 2-3 बार यहां आती हैं। उनका वन्यजीवों और पर्यावरण के प्रति विशेष प्रेम है। इससे पहले वर्ष 2022 में उन्होंने अपना जन्मदिन भी रणथंभौर में ही मनाया था। प्रियंका गांधी वाड्रा को पांच सितारा होटल शेर बाग में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुंचाया गया। होटल प्रबंधन की ओर से उनका भव्य स्वागत राजस्थानी परंपरा के अनुसार किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved