img-fluid

ट्रंप की धमकी, न्यूयॉर्क में ममदानी मेयर बन जाते हैं तो हम फंडिंग रोक देंगे…

September 30, 2025

वाशिंगटन। न्यूयॉर्क के मेयर चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) के उम्मीदवार जोहरान ममदानी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) ने सोमवार को धमकी दी कि अगर ममदानी मेयर बन जाते हैं, तो वे न्यूयॉर्क शहर (New york city) की फंडिंग रोक देंगे। ट्रुथ सोशल पर अपनी पोस्ट में ट्रंप ने लिखा कि स्व-घोषित न्यूयॉर्क कम्युनिस्ट जोहरान ममदानी, जो मेयर पद के दावेदार हैं, हमारी शानदार रिपब्लिकन पार्टी के लिए अब तक की सबसे बड़ी सौगात साबित होंगे। उन्हें वाशिंगटन के साथ ऐसी मुश्किलें झेलनी पड़ेंगी, जैसी शहर के किसी भी पूर्व मेयर को कभी न झेलनी पड़ी।



ट्रंप ने धमकी भरे लहजे में कहा कि याद रखें, उनके तमाम झूठे कम्युनिस्ट वादों को पूरा करने के लिए उन्हें मेरी मदद से फंडिंग चाहिए होगी। उन्हें एक पैसा भी नहीं मिलेगा, तो न्यूयॉर्कवासी उन्हें वोट क्यों दें? यह विचारधारा सदियों से असफल साबित होती आई है। यह एक बार फिर धड़ाम से गिरेगी, और यह पक्का है!

दरअसल, ममदानी के डेमोक्रेटिक प्राइमरी में जीतते ही राष्ट्रपति ट्रंप और कई अन्य रिपब्लिकन नेता उन पर हमलावर हो गए हैं। इस साल की शुरुआत में ही ट्रंप ने ममदानी को ‘बेहद पागल’ करार दिया था और आगाह किया था कि अगर डेमोक्रेट जीत गया, तो वे न्यूयॉर्क में दखल देंगे।

उन्होंने कथित रूप से कहा था कि कई लोग मानते हैं कि वह अवैध तरीके से यहां हैं। हम सब कुछ जांचेंगे। उधर, ट्रंप की निर्वासन की धमकियों पर ममदानी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि ट्रंप के बयान हर उस न्यूयॉर्कवासी को निशाना बनाने की कोशिश है, जो छिपने से इनकार करता है।

Share:

  • पूर्व NATO चीफ का ट्रंप पर बड़ा खुलासा, मीटिंग छोड़ने की धमकी गुस्सा...

    Tue Sep 30 , 2025
    नॉर्वे । पूर्व नाटो महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग (Jens Stoltenberg) ने अपनी नई आत्मकथा ‘ऑन माई वॉच’ (On My Watch) में नाटो प्रमुख के रूप में अपने दस वर्षीय कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण घटनाओं का खुलासा किया है। यह पुस्तक 29 सितंबर 2025 को नॉर्वे में लॉन्च हुई, जिसमें उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved