img-fluid

ACC अध्यक्ष नकवी ने BCCI से मांगी माफी, लेकिन ट्रॉफी और पदक लौटाने से किया इनकार

October 01, 2025

दुबई. एशिया कप (Asia Cup) 2025 के फाइनल (Final) में भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को हराकर खिताब जीता, लेकिन मुकाबले के बाद ट्रॉफी वितरण को लेकर जो विवाद खड़ा हुआ, उसने क्रिकेट प्रशासकों और फैंस दोनों के बीच गर्मी बढ़ा दी। इससे पाकिस्तान क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB)/ एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी की खूब किरकिरी हुई थी।

मैच में भारत ने पहले ही फैसला कर लिया था कि वह ट्रॉफी मोहसिन नकवी के हाथ से नहीं लेंगे, जबकि नकवी बेशर्मी की हद पार करते हुए ट्रॉफी और मेडल अपने साथ ले गए और एशियन क्रिकेट काउंसिल के ऑफिस तक में भेज दिया। इस घटना ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की साख पर सवाल खड़ा कर दिया था। अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में अब ACC और PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बीसीसीआई से माफी मांगी है।


नकवी ने BCCI से मांगी माफी
नकवी ने कहा, “जो हुआ, वह नहीं होना चाहिए था।” नकवी ने यह भी कहा कि यह घटना किसी तरह की नाराजगी पैदा करने के लिए नहीं थी और भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के लिए बेहतर समन्वय और संवाद किया जाएगा। हालांकि, नकवी ने ट्रॉफी लौटाने से इनकार कर दिया और सूर्यकुमार से दुबई के एसीसी ऑफिस आकर ट्रॉफी ले जाने को कहा है।

बीसीसीआई ने बीच में छोड़ी मीटिंग
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि आशीष शेलर ने मीटिंग में कहा कि बीसीसीआई सचिव देवजीत साकिया ने पहले ही एसीसी को पत्र लिखकर ट्रॉफी और पदक भेजने की मांग की थी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। सैकिया ने कहा था, ‘हमारे खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत से यह खिताब जीता है, और उन्हें उनका पुरस्कार मिलना चाहिए।’

ACC मीटिंग में BCCI प्रतिनिधियों का विरोध
कोई जवाब न मिलने पर बीसीसीआई के प्रतिनिधि अशिष शेलर और राजीव शुक्ला ने एसीसी की बैठक से बीच में ही बाहर निकलकर विरोध जताया था। बीसीसीआई चाहता है कि ट्रॉफी और पदक एसीसी के दुबई कार्यालय में पहुंचाए जाएं, जहां से भारतीय बोर्ड इसे प्राप्त कर सके। लेकिन शेलर को इस पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके चलते शेलर और शुक्ला ने मीटिंग से बाहर निकलने का फैसला किया। बीसीसीआई अधिकारी ने यह भी कहा कि मीटिंग की शुरुआत में नकवी ने भारतीय अधिकारियों को खिताब जीतने पर बधाई नहीं दी।

ट्रॉफी वितरण का नाटक
फाइनल के बाद पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में भारतीय टीम ने नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। भारतीय कप्तान सुर्यकुमार यादव ने फिर मीडिया से बातचीत में बताया कि खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम के अंदर नहीं गए और बाहर खड़े रहे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी लगभग एक घंटे तक ट्रॉफी लेने के लिए इंतजार करते रहे। सुर्यकुमार ने कहा, ‘हमने दरवाजा बंद नहीं किया और अंदर नहीं बैठे। हमने किसी को प्रेजेंटेशन के लिए इंतजार नहीं कराया। ट्रॉफी लेकर भाग गए नकवी। मैंने यही देखा। कुछ लोग वीडियो बना रहे थे, लेकिन हम वहीं खड़े थे। हम अंदर नहीं गए।’

अफरीदी समेत विवादित बयान
पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पहले ही नकवी पर कड़ा हमला किया था और कहा था कि उन्हें तय करना होगा या तो राजनीति में सक्रिय रहें या क्रिकेट प्रशासन संभालें। अफरीदी ने नकवी की सलाहकार टीम और उनकी क्रिकेट समझ पर सवाल उठाए थे। बीसीसीआई नकवी की शिकायत नवंबर में आईसीसी की बैठक में करने वाला है। इससे नकवी पर गाज गिर सकती है।

Share:

  • अनिल देशमुख ने किया था अपने ऊपर हमले का दावा, पुलिस ने बताया 'झूठ' बंद की जांच

    Wed Oct 1 , 2025
    नागपुर। पुलिस ने पिछले साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के नेता अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) पर कथित तौर पर पत्थर से हमला करने के मामले की जांच बंद कर दी है। पुलिस (Police) ने कोर्ट (Court) में ‘बी सारांश’ रिपोर्ट दाखिल कर इसे झूठा मामला बताया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved