img-fluid

ड्रैगन ने फिर दिखाई लाल आंख! चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ताइवान को लेकर दिया बड़ा बयान

October 01, 2025

बीजिंग। चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने ताइवान (Taiwan) को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिनपिंग ने कहा कि चीन ताइवान की स्वतंत्रता को लेकर अलगाववादी गतिविधियों और बाहरी हस्तक्षेप का कड़ा विरोध करेगा और राष्ट्रीय संप्रभुता तथा क्षेत्रीय अखंडता की दृढ़ता से रक्षा करेगा। शी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party) की केंद्रीय समिति के महासचिव और केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की स्थापना की 76वीं वर्षगांठ मनाने के लिए बीजिंग के ग्रेट हॉल ऑफ द पीपल में मंगलवार को आयोजित एक स्वागत समारोह में यह टिप्पणी की।


शी ने कहा, ‘ताइवान जलडमरूमध्य में आदान-प्रदान और सहयोग को गहरा करने, ताइवान की स्वतंत्रता को लेकर अलगाववादी गतिविधियों, बाहरी हस्तक्षेप का कड़ा विरोध करने, राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की दृढ़ता से रक्षा करने के पुरजोर प्रयास किए जाने चाहिए।’’

राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने संबोधन में राष्ट्र के लोगों से कड़ी मेहनत करते रहने और आधुनिकीकरण को आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। शी ने कहा, ‘‘चीनी राष्ट्र का महान कायाकल्प एक अभूतपूर्व कार्य है। आकांक्षाएं और चुनौतियां, दोनों ही हमें हर पल का लाभ उठाने और अटूट उत्साह के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं।’’ उन्होंने कहा कि नए चीन की स्थापना के बाद से 76 वर्षों में, सीपीसी ने आत्मनिर्भरता और निरंतर प्रयासों की भावना के माध्यम से लोगों को शानदार उपलब्धियं हासिल करने के लिए प्रेरित किया है।

Share:

  • अभिषेक शर्मा ने बना दिया नया कीर्तिमान, डेविड मलान का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा

    Wed Oct 1 , 2025
    डेस्क। एशिया कप (Asia Cup) 2025 में विस्फोटक बल्लेबाजी कर पूरी दुनिया के गेंदबाजों में अपन खौफ पैदा करने वाले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अब आईसीसी रैंकिंग (ICC Rankings) में भी नया इतिहास रच दिया है। अभिषेक ने अब इतनी रेटिंग हासिल कर ली है, जो इससे पहले दुनिया के किसी भी बल्लेबाज ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved