img-fluid

दीपिका पादुकोण के 8 घंटे शिफ्ट डिमांड पर रानी मुखर्जी ने बताया अपना एक्सपीरियंस

October 02, 2025

मुंबई। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के 8 घंटे काम की डिमांड को लेकर काफी लंबा डिस्कशन चलता आ रहा है। वहीं उनके 2 फिल्मों को छोड़ने के बाद इस मुद्दे को लेकर डिबेट और बढ़ती जा रही है। कई सेलेब्स ने दीपिका को सपोर्ट भी किया है। अब रानी मुखर्जी जिन्हें हाल ही में नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है, उनसे इस मुद्दे को लेकर पूछा गया तो रानी ने कहा कि उन्होंने मदरहुड और प्रोफेशन में बैलेंस बनाने की बात कही।

रानी ने बताया अपना एक्सपीरियंस

रानी ने एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘जब मैंने हिचकी की तब अदीरा 14 महीने की थीं और मैं उसे ब्रेस्टफीड करवाती थी। मैं फिर दूध को पम्प करके सुबह आती थी और मैं शहर के एक कॉलेज में शूट कर रही थी।’



ऐसे प्लान करती थीं शूट

रानी ने यह भी बताया कि कैसे वह शूटिंग शेड्यूल को अपनी बेटी अदीरा के हिसाब से प्लान करती थीं। उन्होंने कहा, ‘मेरे घर से शूटिंग वाली जगह तक का डिस्टेंस 2 घंटे का था। मैं फिर सुबह 6.30 बजे घर से निकलती थी दूध पम्प करके। इसके बाद मैं शूट के लिए जाती। मेरा पहला शॉट सुबह 8 बजे का होता था। मैं फिर 12-12.30 बजे रैप अप करती। मेरी यूनिट और मेरे डायरेक्टर इतनी प्लानिंग से सब करते थे कि मैं 6-7 घंटे में पूरा शूट खत्म कर देती थी और इससे पहले की ट्रैफिक शुरू होता मैं 3 बजे तक घर होती थी। ऐसे ही मैंने पूरी फिल्म की।’

कोई किसी को फोर्स नहीं करता

रानी ने आगे कहा कि मैंने भी ऐसे काम किया है। अगर प्रोड्यूसर को इससे कोई दिक्कत नहीं तो आप फिल्म कर सकते हो। अगर प्रोड्यूसर को दिक्कत हैं इससे तो आप फिल्म नहीं करते। ये च्वाइस की बात है। कोई किसी को फोर्स नहीं कर रहा।

रानी ने फिर कहा कि कैसे वर्क लाइफ बैलेंस सिर्फ फीमेल एक्टर्स को करना पड़ता है ना कि मेल एक्टर्स को। वह बोलीं, ‘आदमियों को कोई फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से नहीं गुजरना पड़ता। हमारा फिजिकल और इमोशनल दोनों ट्रांसफॉर्मेशन होता है मां बनने के बाद। मैं महिला होने के नाते काफी खुश हूं। मैं खुश हूं इस बात से कि महिलाएं बच्चे को जन्म देती हैं इसलिए हमें भगवान के इतने करीब कहा जाता है। हम एक लाइफ को क्रिएट करते हैं।’

आदमी बच्चे करते तो लड़ाई नहीं होती

रानी ने कहा, ‘सोचिए अगर आदमी बच्चे करते तो वो लोगों को पागल कर देते। फिलहाल, उनके पास काफी समय है इसलिए वे लड़ रहे हैं। अगर वे बच्चे करते तो दुनिया में कोई लड़ाई ना हो क्योंकि वे बच्चा बनाने में लगे रहेंगे।’

Share:

  • MP: धार जिले में गोलू नाम बताकर युवती से की दोस्ती.. रेप कर धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव..

    Thu Oct 2 , 2025
    धार। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में धार जिले (Dhar district) की सरदारपुर तहसील के अमझेरा क्षेत्र में लापता हुई युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस मामले में गांव के ही युवक नूर मोहम्मद पिता शहजाद खान को आरोपी बनाया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपना नाम गोलू बताकर युवती से बातचीत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved