img-fluid

मुनीर पर भड़के पाकिस्तानी सांसद, बोले- सेल्‍समैन की तरह दिख रहे मुनीर

October 02, 2025

लाहोर। भारत से ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में पिटने के बाद पाकिस्तान अमेरिका की गोद में जा बैठा है। हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि ट्रंप पाक पीएम शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख मुनीर (PM Shahbaz Sharif and Army Chief Munir) की शान में कसीदे पढ़ रहे हैं। ट्रंप भले ही कसीदे पढ़ रहे हों लेकिन पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के अमेरिका दौरे को लेकर हंगामा मच गया है। मुनीर की पाकिस्तान में भयंकर बेइज्जती हो रही है। पाकिस्तानी सांसद ऐमल वली खान आसिम मुनीर के हालिया अमेरिकी दौरे को लेकर भड़क गए हैं और उन्हें सेल्समैन बता दिया है।

मुनीर पर भड़के पाकिस्तानी सांसद
पाकिस्तानी सांसद खान ने संसद में सवाल किया कि आखिर किस हैसियत और आधार पर आसिम मुनीर ने ट्रंप को दुर्लभ खनिज गिफ्ट किया। दरअसल, यह पूरा बवाल उस तस्वीर के बाद शुरू हुआ है, जिसमें आसिम मुनीर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक ब्रीफकेस में पत्थर के कुछ रंगीन टुकड़े दिखा रहे थे। बताया जा रहा है कि ये टुकड़े पाकिस्तान में पाए जाने वाले रेयर अर्थ मिनरल थे। वह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।



‘ड्रामा देख रहे थे पीएम शरीफ’

ऐमल वली खान ने कहा, ”आसिम मुनीर ट्रंप से मुलाकात के दौरान किसी सेल्समैन की तरह दिखाई दे रहे थे जो किसी भी तरह कुछ चीज बेचना चाहते हैं।” शहबाज शरीफ को मैनेजर बताते हुए सांसद ने कहा कि वह पूरा ड्रामा देख रहे थे। पाकिस्तानी सांसद ने आगे कहा, ”मुनीर विदेश के दौरे कर रहे हैं और कूटनीतिक बैठकों को अटेंड कर रहे हैं। यह हमारे देश और उसके संविधान पर मजाक है। कोई लोकतंत्र नहीं है। पाकिस्तान में तानाशाही है और यह संसद की अवमानना है।”

ट्रंप ने की शरीफ और मुनीर की तारीफ

बता दें कि, व्हाइट हाउस में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख मुनीर के साथ डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात की तस्वीर सामने आई थी। इसमें वो अमेरिकी राष्ट्रपति को दुर्लभ खनिज भेंट करते दिख रहे थे। तस्वीर में मुनीर एक खुले लकड़ी के बक्से की ओर इशारा करते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसमें दुर्लभ खनिज रखे हुए हैं। इसके बाद ट्रंप ने दिल खोलकर शरीफ और मुनीर की तारीफ की थी।

Share:

  • सोनम वांगचुक की पत्नी ने राष्ट्रपति मुर्मू से लगाई न्याय की गुहार, लिखा पत्र, मोदी-शाह को भी भेजा

    Thu Oct 2 , 2025
    नई दिल्‍ली । लद्दाख में हुई हिंसा के बाद से जेल में बंद क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) की पत्नी गीतांजलि आंगमो (Geetanjali Angamo) ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) को खत लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। गीतांजलि ने अपनी इस चिट्ठी की प्रतियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved