img-fluid

इंदौर से फिर शुरू होंगी जोधपुर, उदयपुर, जम्मू और नासिक की उड़ानें

October 02, 2025

  •  इंडिगो ने 26 अक्टूबर से लागू हो रहे विंटर शेड्यूल में उड़ानों की घोषणा के साथ शुरू की बुकिंग

इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर के हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। इंदौर से कुछ समय पहले बंद हुई जोधपुर, उदयपुर, जम्मू और नासिक की उड़ानें एक बार फिर शुरू होने जा रही हैं। इंडिगो एयरलाइंस ने 26 अक्टूबर से लागू होने जा रहे विंटर शेड्यूल में इन सभी उड़ानों की घोषणा के साथ बुकिंग शुरू कर दी है।

इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारियों के मुताबिक जोधपुर, उदयपुर और जम्मू की उड़ानें 26 अक्टूबर से और नासिक की उड़ान 28 अक्टूबर से शुरू होगी। जम्मू उड़ान को अप्रैल से लागू समर शेड्यूल में जम्मू उड़ान को बंद कर दिया गया था, वहीं बाकी उड़ानों मिल 1 अगस्त से ही बंद किया गया था। इसके बाद से ही इन मार्गों पर सफर करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब इन उड़ानों के दोबारा शुरू होने से यात्रियों को दोबारा सुविधा मिल सकेगी।

ये होगा उड़ानों का शेड्यूल 

इंदौर – जोधपुर (6ई-7359/7358)

यह फ्लाइट रोजाना इंदौर से सुबह 11.40 बजे रवाना होकर दोपहर 1.10 बजे जोधपुर पहुंचेगी। जोधपुर से दोपहर 1.30 बजे उड़ान भरकर 2.50 बजे इंदौर पहुंचेगी।

इंदौर – उदयपुर (6ई-7424/7438) 

यह फ्लाइट सप्ताह में चार दिन (रवि, सोम, बुध और शुक्रवार) को इंदौर से दोपहर 1.30 बजे रवाना होकर 2.30 बजे उदयपुर पहुंचेगी। उदयपुर से दोपहर 2.50 बजे रवाना होकर शाम 4.15 बजे इंदौर पहुंचेगी।

इंदौर – जम्मू (6ई-6331/6332) 

यह फ्लाइट सप्ताह में चार दिन (रवि, सोम, बुध और शुक्रवार) को इंदौर से सुबह 9.55 बजे निकलकर 11.40 बजे जम्मू पहुंचेगी। जम्मू से दोपहर 12.55 बजे रवाना होकर 2.35 बजे इंदौर पहुंचेगी।

इंदौर – नासिक (6ई-7154/7187)

यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन (मंगल, गुरु और शनिवार) को इंदौर से दोपहर 1.30 बजे रवाना होकर 2.40 बजे नासिक पहुंचेगी। नासिक से 3 बजे निकलकर शाम 4.15 बजे इंदौर पहुंचेगी।

इंदौर फिर लगाएगा उड़ानों का सैकड़ा 

अक्टूबर अंत से लागू होने वाले विंटर शेड्यूल में कई नई उड़ानें शुरू होने जा रही है। इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी, वहीं पिछले दिनों उड़ानों के बंद होने से घटी संख्या भी दोबारा सैकड़े पर पहुंचेगी। हमारी कोशिश है कि जल्द ही रनवे का काम पूरा कर एयरपोर्ट को पहले की तरह 24 घंटे खुला रखा जाए, इससे उड़ानों की संख्या और भी बढ़ सकेंगी।

विपिनकांत सेठ, एयरपोर्ट डायरेक्टर, इंदौर

Share:

  • इंदौर में दो दिन में लगेगी 1 दिन में 10 हजार दीये बनाने वाली मशीन 

    Thu Oct 2 , 2025
    मुख्यमंत्री का स्वदेशी अभियान… इंदौर में दिवाली पर जगमगाएंगे गोबर के दीये कलेक्टर के नवाचार से गोशाला में उत्पादन हुआ प्रारम्भ इंदौर। मुख्यमंत्री मोहन यादव के स्वदेशी अभियान को इंदौर कलेक्टर ने नए पंख दिए हैं। अपनी पहल पर नई सोच से नई दिशा देते हुए कलेक्टर ने विशेष नवाचार की पहल की है। अब दीपावली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved