img-fluid

विदेशियों को बच्चे गोद देने वाली योजना पर हुआ विवाद, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने मांगी माफी

October 02, 2025


सियोल। दक्षिण कोरिया (South Korea) के राष्ट्रपति ने गुरुवार को विदेशियों को बच्चे गोद देने वाली योजना (Child Adoption Scheme) के खराब प्रबंधन के लिए माफी मांगी है। विदेशों में गोद दिए गए बच्चों के साथ दुर्व्यवहार और धोखाधड़ी की घटनाएं हुईं। दक्षिण कोरिया ने विदेशों में गोद दिए गए बच्चों की योजना की जांच के लिए एक सत्यनिष्ठा आयोग का गठन किया था। इस आयोग की रिपोर्ट में ही सरकार को खराब प्रबंधन के लिए जिम्मेदार ठहराया गया। राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि वह देश की ओर से विदेशों में गोद दिए गए दक्षिण कोरियाई लोगों और जन्म देने वाले परिवारों से माफी मांगते हैं।


ली (President Lee Jae-myung) ने कहा कि आयोग की रिपोर्ट और हाल के अदालती फैसलों ने अंतरराष्ट्रीय गोद देने वाली योजना के दौरान मानवाधिकारों के हनन के कुछ मामलों की पुष्टि की है। ली ने कहा कि जब वह गोद लिए गए दक्षिण कोरियाई बच्चों को बचपन में विदेश भेजे जाने पर होने वाली चिंता, दर्द और भ्रम के बारे में सोचते हैं, तो उनका मन भारी हो जाता है। उन्होंने अधिकारियों से गोद दिए गए बच्चों के मानवाधिकारों की रक्षा के लिए व्यवस्था बनाने और उनके जन्मदाता माता-पिता को खोजने का प्रयास करने का आग्रह किया।

Share:

  • आलिया भट्ट ने बताया क्यों की रणबीर कपूर से शादी, बोलीं- ‘घर में ही हैं मेरे सबसे बड़े ट्रोलर’

    Thu Oct 2 , 2025
    डेस्क। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बॉलीवुड के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का भी कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। हालांकि, आलिया ने खुलासा किया कि रणबीर उन्हें सबसे ज्यादा ट्रोल (Trolls) भी करते हैं। आलिया का कहना है कि रणबीर उन्हें सबसे ज्यादा चिढ़ाते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved