img-fluid

अब और मजबूत होंगे भारत-रूस के रिश्ते, पुतिन ने कर दिया बड़ा ऐलान

October 03, 2025

नई दिल्ली: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने साफ कर दिया है कि वो इस साल दिसंबर की शुरुआत में होने वाली अपनी भारत यात्रा (India Tour) को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने इस मौके से पहले रूस की सरकार को एक अहम निर्देश भी दिया है, भारत के साथ व्यापार असंतुलन (Trade Imbalance) को कम किया जाए. पुतिन का ये बयान ऐसे समय आया है जब भारत रूस से भारी मात्रा में सस्ता कच्चा तेल खरीद रहा है, लेकिन बदले में रूस भारत से कम सामान मंगा रहा है.

पुतिन ने कहा कि रूस अब भारत से ज्यादा कृषि उत्पाद, दवाइयां और अन्य वस्तुएं खरीदने की योजना बना रहा है ताकि दोनों देशों के बीच व्यापार का संतुलन बेहतर किया जा सके. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इस असंतुलन को खत्म करने के लिए रूस को कदम उठाने होंगे और सरकार को इस पर काम करने के लिए कहा गया है.

रूस के दक्षिणी शहर सोची में आयोजित वल्दाई डिस्कशन क्लब में बोलते हुए पुतिन ने भारत-रूस रिश्तों की खासियत पर भी रोशनी डाली. उन्होंने कहा कि भारत और रूस के बीच कभी कोई तनाव या विवाद नहीं रहा है. उन्होंने याद दिलाया कि भारत की आजादी के संघर्ष के समय से ही रूस (उस समय सोवियत संघ) भारत का भरोसेमंद साथी रहा है.


पुतिन ने कहा कि भारत ने रूस की मदद को कभी नहीं भुलाया और आज भी दोनों देशों के बीच मजबूत समझदारी और भरोसे का रिश्ता कायम है. उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना “मित्र” बताया और कहा कि वे मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को “संतुलित, समझदार और देशहित में काम करने वाली” सरकार मानते हैं.

राष्ट्रपति पुतिन ने इस बात की भी तारीफ की कि भारत ने अमेरिका के भारी दबाव के बावजूद रूस से तेल खरीदना जारी रखा. उन्होंने कहा कि इस फैसले से भारत को न सिर्फ आर्थिक फायदा हुआ, बल्कि उसकी एक स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्र की छवि भी मजबूत हुई. उनका कहना था कि अमेरिका द्वारा लगाए गए दंडात्मक टैक्स भारत के लिए नुकसानदेह हो सकते थे, लेकिन भारत ने रूस से सस्ता तेल खरीदकर इस नुकसान की भरपाई कर ली. पुतिन ने इसे एक साहसिक और दूरदर्शी कदम बताया.

पुतिन ने कहा कि रूस अब भारत से ज्यादा मात्रा में अनाज, फल, सब्जियां और दवाइयां खरीदना चाहता है. उन्होंने यह भी माना कि भारत-रूस व्यापार में भुगतान और लॉजिस्टिक्स जैसी कई चुनौतियां हैं, लेकिन इन समस्याओं को सुलझाकर दोनों देशों के बीच आर्थिक रिश्तों को और मजबूती दी जा सकती है.

Share:

  • टाटा बनाएगा एयरबस का H125 हेलिकॉप्टर, नागरिक और मिलिट्री वर्जन कर्नाटक की फैक्ट्री में होगा तैयार

    Fri Oct 3 , 2025
    नई दिल्ली. एयरबस हेलीकॉप्टर्स (Airbus Helicopters) और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स (Tata Advanced Systems) ने मिलकर भारत (India) का पहला निजी हेलीकॉप्टर असेंबली प्लांट लगाने का ऐलान किया है. यह प्लांट कर्नाटक के वेमागल में बनेगा. यहां मेड इन इंडिया H125 हेलीकॉप्टर बनेंगे. पहला हेलीकॉप्टर 2027 की शुरुआत में तैयार हो जाएगा. यह न सिर्फ भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved