img-fluid

पुतिन ने ट्रंप पर लगाए डबल स्टैंडर्ड्स के आरोप, बोले- भारत पर टैरिफ लगा रहे और खुद हमसे…

October 03, 2025

डेस्क: रूस (Russia) से कच्चा तेल (Crude Oil) खरीदने के लिए भारत (India) पर भारी भरकम टैरिफ (Tariff) लगाने के यूएस प्रेजिडेंट डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के फैसले की व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने कड़ी आलोचना की है. उन्होंने अमेरिका पर ‘डबल स्टैंडर्ड’ (Double Standards) का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका रूस से बड़ी मात्रा में यूरेनियम खरीदता है. पिछले साल रूस ने अमेरिका को 800 मिलियन डॉलर का यूरेनियम बेचा था और इस साल 1.2 बिलियन डॉलर तक बेचने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि ट्रंप खुद यूरेनियम खरीद रहे हैं और भारत पर कच्चा तेल खरदीना बंद करने के लिए दबाव बना रहे हैं.

रूस के सोची में भारत समेत 140 देशों के सिक्योरिटी और जियोपॉलिटिकल एक्सपर्ट्स के इंटरनेशनल वल्दाई फोरम में पुतिन ने यह बात कही. पुतिन ने बताया कि पूरी दुनिया में रूस अमेरिका का दूसरा सबसे बड़ा यूरेनियम सप्लायर है और इस साल वह रूस से 1.2 बिलियन डॉलर का यूरेनियम खरीदने वाला है.


व्लादिमीर पुतिन ने कहा, ‘न्यूक्लियर प्लांट इस्तेमाल करने वाले दुनिया के सबसे बड़ी देशों में अमेरिका भी शामिल है और अगर नहीं भी है, लेकिन न्यूक्लियर एनर्जी तो वहां बनाई जा रही है न, जिसके लिए बड़ी मात्रा में अमेरिका को ईंधन की जरूरत होती है. हम यूरेनियम के सबसे बड़े सप्लायर नहीं हैं, लेकिन अमेरिका के दूसरे सबसे बड़े सप्लायर हैं.’ उन्होंने बताया कि यूएस मार्केट में 25 प्रतिशत यूरेनियम रूस से जाता है और 2024 में अमेरिका को यूरेनियम बेचकर रूस ने करीब 800 मिलियन डॉलर कमाए थे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय सामानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए हैं, जिसमें से 25 प्रतिशत टैरिफ रूस से कच्चा तेल खरीदने के लिए पेनल्टी के तौर पर लगाया गया है. यूक्रेन के साथ दो साल से भी ज्यादा समय से चल रही जंग की वजह से पश्चिमी देशों ने रूस पर सेंक्शन लगाए हैं, लेकिन भारत खरीदता है, जिससे ट्रंप को आपत्ति है. वह यूरोपीय देशों से भी रूसी तेल खरीदने वाले देशों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने का अनुरोध कर चुके हैं. हालांकि, खुद अमेरिका रूस से केमिकल्स, यूरेनियम और फर्टिलाइजर्स खरीद रहा है.

पुतिन ने यह भी कहा है कि ट्रंप के टैरिफ से भारत को नुकसान हो रहा है, उसकी भरपाई तेल के आयात से की जाएगी. भारत रूस से बड़े पैमाने पर कच्चा लेत खरीदता है, जिसकी वजह से दोनों देशों के बीच व्यापार में काफी असंतुलन है. उधर, अमेरिका भी भारत पर रूस से तेल नहीं खरीदने के लिए दबाव बना रहा है इसलिए पुतिन चाहते हैं कि भारत के साथ व्यापार असंतुलन को कम किया जाए. उन्होंने अपनी सरकार को इस दिशा में कदम उठाने के निर्देश दिए हैं और कहा कि रूस भारत से फार्मास्यूटिकल और एग्रीकल्चर प्रोडक्ट खरीद सकता है.

Share:

  • 'भाई-बाप के रहते बहनों-बेटियों को...', प्रज्ञा ठाकुर का 'लव जिहाद' पर बड़ा बयान

    Fri Oct 3 , 2025
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) से पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Sadhvi Pragya Thakur) ने दावा किया कि ‘लव जिहाद’ (Love Jihad) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि विधर्मी इतने निर्भीक हो गए हैं कि वे बहन-बेटियों (Sisters and Daughters) को प्रेम के जाल में फंसाकर ले जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved