
डेस्क: वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच (Test Match) में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी का ध्यान खींचा. पहली पारी में वह भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जहां उनकी रफ्तार और सटीक लाइन-लेंथ ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया. दूसरी पारी में भी सिराज ने अपनी धार दिखाई और वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल को आउट करके मेहमान टीम को शुरुआती झटका दिया. ये विकेट सिराज के लिए काफी खास रहा.
इस मुकाबले से पहले मोहम्मद सिराज ने भारत में 14 टेस्ट मैच खेले थे और 11 बार ऐसा मौका आया था जब उन्होंने मैच की तीसरी और चौथी पारी में गेंदबाजी की थी. लेकिन इस दौरान वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके थे. उन्होंने इन मैचों में 50 ओवर गेंदबाजी की थी, लेकिन विकेट चटकाने में नाकाम रहे थे. हालांकि, इस बार वह खाली हाथ नहीं रहे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved