img-fluid

इंदौर: दीपावली पूर्व या बाद मिल सकती है भाजपा की नई नगर कार्यकारिणी

October 04, 2025

श्राद्ध के बाद नवरात्र और दशहरा बीतने पर भी नहीं हुई घोषणा, इंतजार में नेताओं में बढ़ी बेचैनी

इंदौर। नवरात्र (Navratri) और दशहरा (Dussehra) बीत जाने के बावजूद अब तक भाजपा (BJP) नगर कार्यकारिणी की नई टीम की घोषणा नहीं हो सकी है। इस देरी ने नगर में स्थान पाने की उम्मीद लगाए बैठे भाजपा नेताओं की बेचैनी को और बढ़ा दिया है। अब अटकलों का बाजार गर्म है कि नगर कार्यकारिणी का ऐलान दीपावली के पूर्व होगा या फिर दीपावली बाद किया जाएगा।


सूत्रों के अनुसार नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा अपनी नई नगर कार्यकारिणी में सामाजिक संतुलन बनाए रखने के साथ ही सांसद, विधायक, महापौर, भाजपा वरिष्ठ नेताओं और पार्षदों को साधते हुए टीम गठन करना चाहते हैं। उनका प्रयास है कि किसी भी विधानसभा क्षेत्र में नवनियुक्त पदाधिकारियों को लेकर असंतोष की स्थिति उत्पन्न न हो। हालांकि कुछ विधानसभाओं में इसको लेकर खींचतान चरम पर है। 4 नंबर से विधायक और महापौर अपने-अपने समर्थकों को जगह दिलाने की कोशिशों में जुटे हैं। वहीं 1 नंबर विधानसभा में भी अभी तक किसी भी नाम पर सहमति नहीं बन पा रही है। नगर कार्यकारिणी में पदों को लेकर नेताओं की यह खींचतान अब केवल इंदौर तक सीमित नहीं रही है। यह मामला नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल तक पहुंच चुका है और सूत्र बताते हैं कि इस मुद्दे की गूंज दिल्ली दरबार तक सुनाई दे रही है और कहा यह भी जा रहा है कि नगर की नई टीम अब भोपाल से ही फायनल हो कर आएगी। अब देखना यह है कि प्रदेश और नगर नेतृत्व इस अंदरूनी रस्साकशी से कैसे पार पाते हैं और भाजपा नगर इकाई की घोषणा कब तक होती है दीपावली के पूर्व या बाद में। फिलहाल कार्यकारिणी में स्थान पाने की उम्मीद लगाए भाजपा नेताओं को इंतजार ही करना पड़ रहा है।

Share:

  • इंदौर: युवक को युवती ने सबक सिखाया

    Sat Oct 4 , 2025
    फिर एक लव जिहाद का मामला, हरदा से इंदौर आकर भी कर रहा था परेशान इंदौर। शहर (Indore) में लव जिहाद (Love Jihad) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कल फिर लसूडिय़ा क्षेत्र (Lasudia area) में बजरंग दल के लोगों की मदद से युवती ने हरदा के युवक को बुलाकर सबक सिखाया और पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved