
इन्दौर। जिस उम्र में बच्चे या स्टूडेंट्स लिखते -पढ़ते और मौज मस्ती करते नजर आते हैं, उस उम्र में इंदौर के स्टूडेंट्स ने सोशल कम्युनिटी सर्विस मतलब समाज सेवा के लिए एनजीओ ग्रुप बनाकर कैंसर मरीजों के इलाज के लिए इंदौर कैंसर फाउंडेशन हॉस्पिटल को 5 लाख रुपए का दान किया है।
इंदौर कैंसर फाउंडेशन हॉस्पिटल के ट्रस्टी मुक्तेश सिंह ने कहा कि एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल के स्टूडेंट्स ने यह साबित कर दिया है कि मदद और करुणा रूपी भावनाओं की कोई उम्र नहीं होती। 10 ,11 और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स ने एन्युअल फंक्शन सोशल गेदरिंग, इवेंट में स्वयं कैंटीन चलाकर, भोजन परोसकर और मेहनत से काम करके 6 माह में जो 5 लाख रुपये का मुनाफा कमाया वह सब कैंसर मरीजों के इलाज के लिए बिना कोई प्रचार प्रसार के इंदौर कैंसर फाउंडेशन हॉस्पिटल को दान में दिए। इसके बाद सभी स्टूडेंट्स ने आपस मे काम बांट कर स्कूल में साफ-सफाई संबंधित श्रम दान भी किया। डॉक्टर दिग्पाल धारकर ने कहा यह स्टूडेंट्स असाधारण है । इस उम्र में इनकी संवेदनशीलता इन्हें भीड़ भाड़ से अलग पहचान देती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved