
अहमदाबाद. भारत (India) -वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पारी और 140 रनों से जीत हासिल की. वेस्टइंडीज की दूसरी पारी तीसरे दिन लंच के बाद 146 रनों पर सिमट गई. जडेजा ने इस मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन किया. उन्होंने शतक जड़ने के अलावा दूसरी पारी में चार विकेट झटके.
मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 448 रनों के स्कोर पर घोषित कर दी. भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 286 रनों की लीड मिली. वहीं वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रनों पर सिमट गई थी.
दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशानजक रहा. 50 रनों के अंदर ही मेहमान टीम के पांच विकेट गिर गए. रवींद्र जडेजा ने जॉन कैम्पबेल (14 रन), ब्रैंडन किंग (5 रन) और शाई होप (1 रन) को चलता किया. वहीं मोहम्मद सिराज ने तेजनारायण चंद्रपॉल (8 रन) को पवेलियन भेजा. चाइनामैन कुलदीप यादव ने कप्तान रोस्टन चेज को सस्ते में आउट किया. पांच विकेट गिरने के बाद एलिक अथानाज (38 रन) और जस्टिन ग्रीव्स (25 रन) ने मिलकर 46 रनों की साझेदारी की. इस पार्टनरशिप के टूटने के बाद भारत की जीत महज औपचारिकता थी. दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने चार विकेट झटके. वहीं मोहम्मद सिराज को तीन सफलताएं हासिल हुई. कुलदीप यादव ने दो और वॉशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिए.
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी का स्कोरकार्ड
जॉन कैम्पबेल कैच साई सुदर्शन, बोल्ड रवींद्र जडेजा 14
तेजनारायण चंद्रपॉल कैच नीतीश कुमार रेड्डी, बोल्ड मोहम्मद सिराज 8
एलिक अथानाज कॉट एंड बोल्ड वॉशिंगटन सुंदर 38
ब्रैंडन किंग कैच केएल राहुल, बोल्ड रवींद्र जडेजा 5
रोस्टन चेज बोल्ड कुलदीप यादव 1
शाई होप कैच यशस्वी जायसवाल, बोल्ड रवींद्र जडेजा 1
जस्टिन ग्रीव्स LBW मोहम्मद सिराज 25
खैरी पियरे नाबाद 13
जोमेल वॉरिकन कैच शुभमन गिल, बोल्ड मोहम्मद सिराज 0
जोहान लेन कैच मोहम्मद सिराज, बोल्ड रवींद्र जडेजा 14
जेडन सील्स कॉट एंड बोल्ड कुलदीप यादव 22
विकेट पतन: 12-1 (तेजनारायण चंद्रपॉल, 7.2 ओवर), 24-2 (जॉन कैम्पबेल, 10.1 ओवर), 34-3 (ब्रैंडन किंग, 16.2 ओवर), 35-4 (रोस्टन चेज, 17.3 ओवर), 46-5 (शाई होप, 20.6 ओवर), 92-6 (एलिक अथानाज, 35.3 ओवर), 98-7 (जस्टिन ग्रीव्स, 36.4 ओवर), 98-8 (जोमेल वॉरिकन, 36.6 ओवर)
भारत की पहली पारी: राहुल-जुरेल-जडेजा के शतक
भारत की पहली पारी में केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतकीय योगदान दिया. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 197 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाए, जिसमें 12 चौके शामिल रहे. ये राहुल का टेस्ट में 11वां शतक रहा. वहीं घर पर ये उनका दूसरा टेस्ट शतक था. ध्रुव जुरेल ने 15 चौके और तीन छक्के की मदद से 210 गेंदों पर 125 रन बनाए. जबकि जडेजा ने 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 176 गेंदों पर नाबाद 104 रन बनाए. जुरेल के टेस्ट करियर का ये पहला और जडेजा के टेस्ट करियर छठा शतक रहा. वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज ने दो विकेट चटकाए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved