img-fluid

इंदौर एयरपोर्ट पर कम हुई यात्रियों की संख्या, ठंड आते ही फिर बढ़ेगा पर्यटन

October 04, 2025

इंदौर। इंदौर के विमानन उद्योग (Aviation industry in Indore) के लिए सितंबर का महीना बेहद निराशाजनक साबित हुआ है। इस महीने में न केवल यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई, बल्कि उड़ानों की संख्या भी काफी कम हो गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर 2025 इंदौर के लिए इस साल का सबसे कम यात्री और उड़ानों वाला महीना बन गया है। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि ठंड का मौसम आते ही फिर से पर्यटन बढ़ेगा और यात्रियों की संख्या में इजाफा देखा जाएगा।

इस कारण कम हुई यात्रियों की संख्या
1. जुलाई में स्कूल-कॉलेज खुलने के बाद यात्री संख्या कम हुई।
2. अगस्त और सितंबर में कई शहरों के लिए उड़ानें बंद होने का प्रभाव पड़ा।
3. देश के कई हिस्सों में भारी बारिश ने भी यात्रियों की संख्या को प्रभावित किया।


रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर माह में इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से कुल 2,393 उड़ानों का संचालन हुआ, जिनमें 3 लाख 35 हजार 933 यात्रियों ने सफर किया। इसकी तुलना में, अगस्त महीने में 2,500 उड़ानें संचालित हुई थीं और 3 लाख 61 हजार 30 यात्रियों ने यात्रा की थी। इस प्रकार, केवल एक महीने में 107 उड़ानें और 25,097 यात्री कम हो गए। प्रतिशत के हिसाब से देखें तो यात्रियों की संख्या में 7% और उड़ानों की संख्या में 4.3% की गिरावट आई है।

ट्रैवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष अमोल कटारिया के अनुसार, इस साल की शुरुआत जनवरी में 3.77 लाख यात्रियों के साथ बहुत अच्छी रही थी। लेकिन जुलाई में स्कूल-कॉलेज खुलने के बाद से पर्यटन में कमी आने लगी। इसके अलावा, अगस्त और सितंबर में कई शहरों के लिए उड़ानों का बंद होना और देश के कई हिस्सों में भारी बारिश ने भी यात्रियों की संख्या को प्रभावित किया।

विमानन विशेषज्ञों का मानना है कि यह गिरावट अस्थायी है। अक्टूबर से त्योहारी सीजन और नई उड़ानों के शुरू होने के साथ ही यात्रियों की संख्या में फिर से बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। साल की शुरुआत में जहां रोजाना औसतन 12 हजार से ज्यादा यात्री सफर कर रहे थे, वहीं अब यह आंकड़ा 11 हजार के करीब आ गया है। इसी तरह, दैनिक उड़ानों की संख्या भी 90 से घटकर 80 से कम हो गई है।

Share:

  • Google Chrome यूजर्स के लिए सरकार ने जारी किया बड़ा अलर्ट, तुरंत करें ये काम

    Sat Oct 4 , 2025
    नई दिल्ली: भारत सरकार (Government of India) की एजेंसी CERT-In ने Google Chrome और Mozilla Firefox ब्राउजर यूजर्स के लिए हाई-सीवियरिटी सिक्योरिटी अलर्ट (High-severity security alert) जारी किया है. एजेंसी ने बताया कि इन ब्राउजर्स के पुराने वर्जन में कई खतरनाक कमजोरियां पाई गई हैं, जिनका फायदा उठाकर हैकर्स संवेदनशील डेटा चोरी कर सकते हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved