
फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फर्रुखाबाद जिले (Farrukhabad district) में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. शहर में स्थित एक कोचिंग सेंटर (coaching centre) में अज्ञात कारणों से भीषण विस्फोट हुआ, जिससे दो छात्रों की मौके पर मौत हो गई. वहीं पांच गंभीर रूप से घायल हैं. धमाका इतना तेज था कि आसपास का इलाका दहल गया. फिलहाल पुलिस धमाके की जांच-पड़ताल में जुटी है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए और मौके पर मौजूद पुलिस टीम से घटना की जानकारी ली.
बता दें कि कादरीगेट थाना क्षेत्र में सातनपुर मंडी रोड पर एक कोचिंग सेंटर है. शनिवार को शाम के समय अचानक से कोचिंग सेंटर में तेज धमाका हुआ और धुआं भर गया. वहीं धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग सहम गए. आनन-फानन में लोग कोचिंग सेंटर में पहुंचे. लोगों ने देखा तो कोचिंग सेंटर में आए कुछ छात्र घायल अवस्था में पड़े थे. लोगों ने घटना की सूचना कादरीगेट थाना पुलिस को दी.
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सात घायल छात्रों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इनमें से दो छात्रों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं पांच की हालत गंभीर देख उनका इलाज शुरू किया. इनमें से कुछ छात्रों की हालत ज्यादा गंभीर देख सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहीं हादसे के बाद बिल्डिंग के हिस्से 20 मीटर दूर तक बिखर गए. करीब दो किलोमीटर तक धमाके की आवाज सुनाई दी.
वहीं पुलिस की शुरुआती जांच में धमाके के पीछे का कारण सेफ्टिक टैंक में गैस बनना बताया जा रहा है. घटनास्थल पर मौजूद फॉरेंसिक टीम ने जांचकर बताया कि मीथेन गैस की वजह से विस्फोट हुआ है. पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. अंदर से सभी रिकॉर्ड पुलिस ने जब्त कर लिए हैं. मौके पर डीएम आशुतोष दुवेदी और एसपी आरती सिंह मौजूद हैं. अभी भी रेस्क्यू चलाया जा रहा है. देखा जा रहा है कि बिल्डिंग के मलबे में कोई अन्य छात्र तो नहीं फंसा है.
हादसे को लेकर SP आरती सिंह ने बताया, “करीब 3:19 बजे सूचना मिली थी. ये एक कोचिंग सेंटर है, जिसके बेसमेंट में एक सेप्टिक टैंक है. टैंक में कंसन्ट्रेटेड मीथेन अधिक होने के वजह से एक ब्लास्ट हुआ. वहां एक स्विच बोर्ड भी मिला. संभवतः उसकी वजह से ब्लास्ट हुआ होगा. घटना में सात लोग घायल हुए थे, जिसमें से दो की मौत हो गई. घटना की जांच की जा रही है. CCTV देखे जा रहे हैं.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved