img-fluid

जब भारत उड़ान भरता है, तो झूठ जमीन पर गिर जाता है – कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी

October 04, 2025


नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी (Congress MP Abhishek Manu Singhvi) ने कहा कि जब भारत उड़ान भरता है (When India takes off), तो झूठ जमीन पर गिर जाता है (Lies fall to the Ground) । उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय तथ्य पाकिस्तानी दुष्प्रचार से ज्यादा ताकतवर हैं ।


अभिषेक मनु सिंघवी की यह प्रतिक्रिया भारतीय वायुसेना के प्रमुख एपी सिंह के उस खुलासे पर आई है, जिसमें उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान के ‘एफ-16 और जे-17 लड़ाकू विमानों को मार गिराने का दावा किया। राज्यसभा सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “भारतीय तथ्य पाकिस्तानी दुष्प्रचार से ज्यादा जोरदार हैं। जैसा कि भारतीय वायुसेना प्रमुख ने पुष्टि की है, पाकिस्तान के ‘शीर्ष हथियार’ F-16 और JF-17 उनके झूठे बयानों से भी तेजी से गिरे। जब भारत उड़ान भरता है, तो झूठ जमीन पर गिर जाता है।”

हालांकि, इससे पहले कांग्रेस के नेता अजय राय ने सवाल उठाए थे। पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आईएएनएस से कहा, “लोगों और मीडिया को बार-बार बयान और स्पष्टीकरण देने की कोशिशें क्या दर्शाती हैं, कुछ तो गड़बड़ है। प्रधानमंत्री को देश के सामने तथ्य रखने चाहिए और इस मुद्दे को हमेशा के लिए सुलझाना चाहिए।”

शुक्रवार को एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा कि भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तानी सेना पर कहर बरपाया। चार दिनों तक चले सैन्य संघर्ष के दौरान अमेरिका निर्मित एफ-16 और चीन निर्मित जे-17 समेत उसके कई लड़ाकू विमान नष्ट कर दिए गए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी बेस पर खड़े 4 से 5 एफ-16 लड़ाकू विमान भी इस दौरान निशाने पर आए।

राजधानी में 93वें वायुसेना दिवस समारोह में बोलते हुए वायुसेना प्रमुख ने उन खबरों को भी खारिज किया कि पाकिस्तान के जवाबी हमलों में भारतीय विमान गिराए गए। इन्हें पाकिस्तान के दावों को अपने ही नागरिकों को गुमराह करने के लिए किया गया ‘दुष्प्रचार’ बताया।

Share:

  • बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार कोल्ड्रिफ कफ सिरप को मध्य प्रदेश में प्रतिबंधित कर दिया मुख्यमंत्री मोहन यादव ने

    Sat Oct 4 , 2025
    भोपाल । मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार (Responsible for the Deaths of Children) कोल्ड्रिफ कफ सिरप को मध्य प्रदेश में प्रतिबंधित कर दिया (Has banned Coldrif Cough Syrup in Madhya Pradesh) । मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में कफ सिरप पीने से 9 बच्चों की मौत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved