img-fluid

4 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

October 04, 2025

1. PM मोदी ने गाजा में शांति प्रयासों के लिए की ट्रंप की तारीफ, कहा – भारत करेगा सहयोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गाजा (Gaza) में जारी शांति प्रयासों (Peace Efforts.) को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) के नेतृत्व की सराहना की है। उन्होंने कहा कि गाजा में शांति प्रक्रिया निर्णायक दौर में है और बंधकों की रिहाई के संकेत एक महत्वपूर्ण कदम हैं। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “हम गाजा में शांति प्रयासों में निर्णायक प्रगति के बीच राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व का स्वागत करते हैं। बंधकों की रिहाई के संकेत एक महत्वपूर्ण कदम हैं। भारत टिकाऊ और न्यायसंगत शांति की दिशा में सभी प्रयासों का दृढ़ता से समर्थन करता रहेगा।” प्रधानमंत्री का यह बयान ऐसे समय आया है जब अंतरराष्ट्रीय समुदाय गाजा में संघर्ष विराम और मानवीय राहत को लेकर सक्रिय है। भारत लगातार इस बात पर जोर देता रहा है कि इजरायल-फिलिस्तीन विवाद का समाधान संवाद और शांतिपूर्ण वार्ता के जरिए ही संभव है।

2. कानून व्यवस्था संभल नहीं रही और दोष हमें दे रहे हो; बांग्लादेश की यूनुस सरकार को भारत का जवाब

पूर्व प्रधानमंत्री(Former Prime Minister ) शेख हसीना(Sheikh Hasina) के सत्ता से जाने के बाद भी बांग्लादेश(Bangladesh) में आए दिनों हिंस्सा(violence) होती रहती है। हिंस्सा रोकने में नाकाम पड़ोसी मुल्क भारत पर दोष मढ़ रहा है। हालांकि भारत ने बांग्लादेश को कड़ी लताड़ लगाते हुए इस तरह की बयानबाजी पर लगाम लगाने को कहा है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक वरिष्ठ बांग्लादेशी अधिकारी के उस दावे को “झूठा और निराधार” करार दिया कि बांग्लादेश में हुई हिंसक झड़पों में भारत संलिप्त है। पिछले हफ्ते बांग्लादेश के चटगांव पहाड़ी क्षेत्र के खगराछारी ज़िले में हुई झड़पों के बाद, ‘गृह मंत्री’ जहांगीर आलम चौधरी ने आरोप लगाया कि भारत अशांति को बढ़ावा दे रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत इन “झूठे और निराधार आरोपों” को सिरे से खारिज करता है।

3. एस-400 पर भारत का फोकस, नई खेप खरीदने की तैयारी, ऑपरेशन सिंदूर में पाक को किया था पस्त

ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान पाकिस्तान (Pakistan) के हमलों को विफल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम (S-400 Air Defense System) पर सेना का भरोसा बढ़ गया है। इस मामले से परिचित लोगों के मुताबिक भारत इन एयर डिफेंस सिस्टम की नई खेप खरीदने पर विचार कर रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि राष्ट्रपति पुतिन की दिसंबर में होने वाली भारत यात्रा के दौरान इस डिफेंस सिस्टम की खरीद पर बातचीत हो सकती है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि भारत एस-400 के एडवांस वर्जन एस-500 को खरीदने पर भी विचार कर सकता है। वायुसेना चीफ एयर मार्शल ए.पी. सिंह ने भी इस मामले पर अपनी राय रखी हालांकि उन्होंने सीधे-सीधे कोई जवाब नहीं दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत नई एस-400 डिवाइस खरीदने के बारे में सोच रहा है? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जाहिर है, इससे हमें अच्छा परिणाम मिला है।


4. 9 बच्चों की मौत के बाद Coldrif कफ सिरप एमपी में बैन, मुख्यमंत्री यादव बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

छिंदवाड़ा (Chhindwara) में 9 बच्चों की मौत के बाद मध्य प्रदेश में Coldrif कफ सिरप पर बैन लगा दिया गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Yadav) ने इस संबंध में बयान जारी किया है. CM यादव ने ‘X’ पर लिखा, ”छिंदवाड़ा में Coldrif सिरप के कारण हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. इस सिरप की बिक्री को पूरे मध्यप्रदेश में बैन कर दिया है. सिरप को बनाने वाली कंपनी के अन्य प्रोडक्ट की बिक्री पर भी बैन लगाया जा रहा है. सिरप बनाने वाली फैक्ट्री कांचीपुरम में है, इसलिए घटना के संज्ञान में आने के बाद राज्य सरकार ने तमिलनाडु सरकार को जांच के लिए कहा था. आज सुबह जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई. रिपोर्ट के आधार पर कड़ा एक्शन लिया गया है. बच्चों की दुखद मृत्यु के बाद स्थानीय स्तर पर कार्रवाई चल रही थी. राज्य स्तर पर भी इस मामले में जांच के लिए टीम बनाई गई है. दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन (Vigyan Bhawan) में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Industrial Training Institutes) के टॉपर्स को सम्मानित किया। पीएम ने कौशल दीक्षांत समारोह 2025 के दौरान 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न युवा-केंद्रित पहलों का भी अनावरण किया। कार्यक्रम के दौरान पटना से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जुड़े। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री कहा, “कुछ वर्ष पहले हमारी सरकार ने ITI छात्रों के लिए व्यापक स्तर पर दीक्षांत समारोह आयोजित करने की नई परंपरा शुरू की थी। आज इसी परंपरा की एक और कड़ी के साक्षी हम सभी बन रहे हैं। मैं भारत के कोने-कोने से हमारे साथ जुड़ने वाले सभी युवा ITI छात्रों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। यह समारोह इस बात का प्रतीक है कि आज का भारत कौशल को कितनी प्राथमिकता देता है…”।

6. ‘आजकल लोग जननायक की चोरी करने में लगे’, नाम लिए बिना PM मोदी का राहुल-तेजस्वी पर हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले विपक्ष के नेताओं पर हमला बोला है. राहुल गांधी (Rahul gandhi) और तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) का नाम लिए बगैर पीएम मोदी ने कहा कि आजकल लोग ‘जननायक’ की चोरी करने में लगे हैं. इस मौके पर उन्होंने असली ‘जननायक’ कर्पूरी ठाकुर के योगदान को भी याद किया. PM मोदी ने शनिवार को बिहार में ‘कर्पूरी ठाकुर स्किल यूनिवर्सिटी’ का वर्चुअली उद्घाटन किया. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने इस यूनिवर्सिटी का नाम ‘भारत रत्न’ जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर रखा है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘कर्पूरी ठाकुर को ‘जननायक’ सोशल मीडिया की ट्रोल करने वाली टीम ने नहीं बनाया है. कर्पूरी ठाकुर को ‘जननायक’ बिहार के जन-जन ने बनाया है और उनके जीवन को देखकर बनाया था.’


7. AK-630 एयर डिफेंस गन: हर मिनट 3000 राउंड फायर, बॉर्डर की रखवाली करेगा देसी ‘आयरन डोम’

मिशन ‘सुदर्शन चक्र’ को अब जमीन पर उतारा जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर इसका ऐलान किया था. इस मिशन के तहत इंडियन आर्मी ने सरकारी कंपनी Advanced Weapon and Equipment India Ltd से 6 AK-630 एयर डिफेंस गन सिस्टम खरीदने के लिए टेंडर जारी कर दिया है. यह कदम भारत की नेशनल सिक्योरिटी को नई ताकत देने की दिशा में एक बड़ा फैसला माना जा रहा है. रक्षा अधिकारियों के मुताबिक, इंडियन आर्मी एयर डिफेंस ने AWEIL को RFP यानी Request for Proposal भेज दी है. यह सिस्टम एक 30mm मल्टी-बैरेल मोबाइल एयर डिफेंस गन है, जिसकी फायरिंग स्पीड इतनी तेज़ है कि दुश्मन का ड्रोन या मिसाइल दिखते ही चकनाचूर हो सकता है.

राजधानी में मौजूद पाकिस्तान (Pakistan) हाई कमीशन (High Commission) की वीजा डेस्क (Visa Desk) अब सिर्फ वीजा जारी करने का दफ्तर नहीं रही. टॉप इंटेलिजेंस एजेंसियों की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, यही डेस्क अब ISI का ‘Recruitment Hub’ बन चुकी है. यहां से भारतीय नागरिकों (Indian Citizens) को टारगेट करके उन्हें पैसों और लालच के जरिए जासूसी नेटवर्क (Spy Network) में फंसाया जा रहा है. 30 सितंबर को पलवल के रहने वाले सिविल इंजीनियर वसीम अकरम की गिरफ्तारी ने इस पूरे नेटवर्क की परतें खोल दी हैं. उसे Official Secrets Act और नए भारतीय दंड संहिता कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है. वसीम दरअसल पाक हाई कमीशन के अधिकारी जाफर उर्फ मुजम्मिल हुसैन के लिए डेटा और दस्तावेज सप्लाई करने का काम करता था.


9. MP के सिंगरौली में महसूस किए गए भूकंप के झटके, इतनी थी तीव्रता

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) जिले के आसपास शनिवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र सिंगरौली क्षेत्र बताया गया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.1 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंपीय केंद्र (NCS) के अनुसार दोपहर 1 बजकर 33 मिनट पर कंपन महसूस किया गया। राष्ट्रीय भूकंपीय केंद्र (NCS) के अनुसार शनिवार दोपहर सिंगरौली जिले में भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकंप का केंद्र जमीन से लगभग 10 किलोमीटर की गहराई पर था। तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.1 मापी गई।

10. नेपाल में 24 घंटे से हो रही बारिश ने मचाई तबाही, एयरपोर्ट्स ठप, स्कूल-दफ्तर हुए बंद, देशभर में दो दिन की छुट्टी

नेपाल (Nepal) में शुक्रवार शाम से लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन (heavy rain and landslides) के कारण पूरे देश में जनजीवन प्रभावित हो गया है. इसके चलते यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. काठमांडू को जोड़ने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं. प्रशासन ने अगले तीन दिन के लिए सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है. नेपाल में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. इसके चलते दर्जनों स्थानों पर भूस्खलन हुआ और नेशनल हाईवे ब्लॉक हो गए. इस कारण सैकड़ों वाहन रास्ते में फंसे हुए हैं. प्रशासन ने अगले तीन दिनों के लिए काठमांडू से बाहर जाने और काठमांडू आने पर प्रतिबंध लगा दिया है. प्रशासन ने लोगों से अपने घरों में रहने और बाहर नहीं निकलने की अपील की है.

Share:

  • छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड का दोषी कौन? एक और बच्चे की हुई मौत, अब तक 11 बच्चों ने तोडा दम

    Sat Oct 4 , 2025
    छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में कफ सिरप (Cough syrup) कांड का मामला गर्माया हुआ है. शनिवार को एक और बच्चे की मौत होने से आंकड़ा बढ़कर 11 हो गया है. इस पूरी घटना को लेकर मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार भी सवालों के घेरे में है. विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved