मुंबई। बॉबी देओल (Bobby Deol) की मानें तो उनका बेटा आर्यमान बॉलीवुड में एंट्री लेने को तैयार है। लेकिन वे नहीं चाहते कि वह जल्दबाजी में अपना एक्टिंग करियर शुरू करे। ‘एनिमल’ स्टार ने तो यह दावा भी किया है कि आर्यमान को बॉलीवुड से कई ऑफर मिल रहे हैं। लेकिन वह अभी इसके लिए तैयार नहीं है। बॉबी देओल इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज ‘The Ba****ds Of Bollywood’ कीई सफलता का जश्न मना रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ना सिर्फ इस सीरीज के डायरेक्टर आर्यन खान को लेकर बात की, बल्कि आर्यमान के बॉलीवुड डेब्यू के संकेत भी दिए।
बेटे आर्यमान के डेब्यू को लेकर क्या बोले बॉबी देओल?
बॉबी देओल ने बातचीत में कहा कि उनका बेटा आर्यमान फिलहाल ट्रेनिंग ले रहा है और जब उसे लगेगा कि वह पूरी तरह तैयार है, तब सिनेमा की दुनिया में कदम रखेगा। बकौल बॉबी, “वह काम कर रहा है। वह ट्रेनिंग ले रहा है। उसे कई सारे ऑफर आ रहे हैं। लेकिन मैं उसे तैरना सीखे बिना समंदर के बीच में नहीं फेंकना चाहता। मैं चाहता हूं कि पहले वह कला को समझे और फिर पहला कदम बढ़ाए। इसलिए वह खुद पर काम कर रहा है।”
कितने साल के हैं बॉबी देओल के बेटे आर्यमान
बात बॉबी देओल के बेटे आर्यमान की करें तो वे अभी 24 साल के हैं। उनका जन्म 2001 में हुआ था। फिलहाल वे अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रहे हैं और एक्टिंग में करियर बनाने के लिए ट्रेनिंग भी ले रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved