
एयरलाइंस ने अभी 26 अक्टूबर से उड़ानों की बुकिंग बंद की, जल्द फिर होगी शुरू
अभी भी 16 अक्टूबर तक की उड़ानों को निरस्त किया
इन्दौर। देश (India) की एकमात्र सरकारी एयरलाइंस (Airlines) एलाइंस एयर (Alliance Air) इंदौर (Indore) से अपनी उड़ानों को सीमित करने जा रही है। 28 अक्टूबर से कंपनी इंदौर से दिल्ली के बीच चलने वाली अपनी उड़ान को रोजाना के बजाए सप्ताह में सिर्फ 3 दिन ही संचालित करेगी। हालांकि अभी कंपनी ने 26 अक्टूबर से लागू हो रहे विंटर शेड्यूल में अपनी उड़ानों की बुकिंग बंद करने के साथ ही इन्हें वेबसाइट से भी हटा दिया है।
उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया को टाटा को सौंपने के बाद भारत सरकार के पास अब सिर्फ एलाइंस एयर बची है, जो देश की एकमात्र सरकारी एयरलाइंस है। एयर इंडिया के अधिग्रहण के बाद ही एलायंस एयर ने इंदौर से दिल्ली के लिए उड़ान की शुरुआत की थी। ट्रेवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष अमोल कटारिया ने बताया कि अभी कंपनी रोजाना दिल्ली जाने और आने वाली एक-एक उड़ान का संचालन करती है। यह फ्लाइट (9आई-627/628) शाम 5.30 बजे दिल्ली से रवाना होकर 7.40 बजे इंदौर आती है और इंदौर से रात 8.05 बजे रवाना होकर 10.10 बजे दिल्ली पहुंचती है। लेकिन कंपनी ने 26 अक्टूबर से इन दोनों ही उड़ानों की बुकिंग बंद कर दी है। इसे लेकर यह संभावना भी जताई जा रही थी कि कंपनी इंदौर से अपनी उड़ानों को बंद कर सकती है। लेकिन इस मामले में कंपनी की ओर से स्पष्ट किया गया है कि 28 अक्टूबर से इस उड़ान को नियमित के बजाए सप्ताह में तीन दिन मंगल, गुरु और शनिवार को ही संचालित किया जाएगा और कंपनी जल्द ही इसकी बुकिंग भी शुरू करेगी। फ्लाइट के समय में कोई बदलाव नहीं होगा। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में इसे दोबारा नियमित भी किया जा सकता है।
16 तक निरस्त की उड़ानें
अभी कंपनी ने इस उड़ान को 16 अक्टूबर तक के लिए निरस्त कर दिया है। कंपनी की ओर से इसके लिए ऑपरेशनल कारणों का हवाला दिया है, साथ ही जिन यात्रियों ने इन उड़ानों में बुकिंग की थी उन्हें रिफंड और रिबुकिंग का विकल्प दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि अक्सर उड़ानें लेट हो रही हैं और इंदौर में एयरपोर्ट को रात 10.30 बजे बंद कर दिया जाता है, जिसके कारण उड़ानों को निरस्त किया जा रहा है।