img-fluid

Uttarakhand में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, 50 KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

October 06, 2025

देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) फिर मौसम के कहर की जद में है। सोमवार, 6 जून को पहाड़ से लेकर मैदान तक आकाशीय बिजली (Lightning), ओलावृष्टि और तेज हवाओं (Strong winds) का अलर्ट (Alert) जारी हुआ है। देहरादून (Dehradun) से पिथौरागढ़ (Pithoragarh) तक आसमान में बादलों की गर्जना और 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलती हवाएं मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के भी आसार हैं।


इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी व हरिद्वार में सोमवार को मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने, 40-50 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने तथा ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।

पहाड़ों में बर्फबारी के आसार, येलो अलर्ट
वहीं उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, हरिद्वार, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल जिलों में भारी बारिश की आशंका है, और ऊँचे क्षेत्रों (लगभग 4000 मीटर की ऊँचाई) पर बर्फबारी भी हो सकती है — इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक डॉ. सी एस तोमर के अनुसार, इस अस्थिर मौसम पैटर्न के कारण घरेलू एवं बाहरी गतिविधियों में लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर बारिश एवं तेज हवाओं से निगरानी व्यवस्था, जल निकासी तथा संवेदनशील क्षेत्रों में बचाव इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। लोगों को सलाह दी गई है कि वे अप्रयोजित यात्रा से बचें, खुले स्थानों में न ठहरें, बिजली उपकरणों का उपयोग सीमित करें, और मौसम अपडेट लगातार देखें।

Share:

  • कांतारा चैप्टर 1 ने 4 दिन में की 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई

    Mon Oct 6 , 2025
    मुंबई। वरुण धवन और रोहित सराफ (Varun Dhawan – Rohit Saraf) की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी और ऋषभ शेट्टी (Tulsi Kumari and Rishabh Shetty) की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 02 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर हुए इस क्लैश में ऋषभ की फिल्म वरुण धवन की फिल्म से बहुत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved