img-fluid

सिंगर जुबिन की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं की जायेगी सार्वजनिक, CM हिमंत सरमा ने बतायी क्‍या है वजह

October 06, 2025

गुवाहाटी । असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने रविवार को कहा कि दिवंगत सिंगर जुबिन गर्ग (Singer Zubin Garg) की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (postmortem report) सार्वजनिक नहीं की जाएगी क्योंकि इससे अदालती कार्यवाही में बाधा आ सकती है, लेकिन रिपोर्ट देखने में रुचि रखने वाला कोई भी व्यक्ति इसे पढ़ने के लिए पूर्व अनुमति के साथ अपराध जांच विभाग (सीआईडी) कार्यालय जा सकता है। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि जुबिन गर्ग के अंतिम समय में सिंगापुर में नौका पर उनके साथ मौजूद लोगों की वापसी पूरी तरह से उन पर निर्भर करेगी, लेकिन यदि वे छह अक्टूबर की समय सीमा के भीतर एसआईटी जांच के लिए नहीं आते हैं तो सख्त कदम उठाए जाएंगे।

सरमा ने कोकराझार में एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘उनकी वापसी पूरी तरह से उन पर निर्भर करेगी। असम सरकार उन्हें सिंगापुर से वापस नहीं ला सकती, लेकिन हम उनके माता-पिता से बात कर सकते हैं ताकि वे उन्हें जांच के लिए वापस आने को कह सकें।’’ उन्होंने कहा कि छह अक्टूबर की समय सीमा उन सभी लोगों के लिए पहले ही तय कर दी गई है जो जुबिन के अंतिम क्षणों में सिंगापुर में थे, जहां समुद्र में तैरते समय उनकी मौत हो गई थी। सरमा ने कहा, ‘‘यदि वे सोमवार तक वापस नहीं आते हैं, तो हमें कड़े कदम उठाने होंगे। हमें उन्हें एक विशेष प्रक्रिया के जरिये वापस लाना होगा।’’ मुख्यमंत्री ने पहले कहा था कि जब तक नौका में गायक के साथ मौजूद लोग जांच एजेंसी के समक्ष अपना बयान दर्ज नहीं कराते, तब तक जांच पूरी नहीं हो सकती।


इस बीच, एक चिकित्सक ने लतासिल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें गर्ग की मौत में ‘असम एसोसिएशन ऑफ सिंगापुर’ के 11 सदस्यों की संलिप्तता का आरोप लगाया गया है। पुलिस शिकायत की जांच कर रही है। गायक की मौत की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने ‘असम एसोसिएशन ऑफ सिंगापुर’ के 11 सदस्यों में से आठ को छह अक्टूबर तक पेश होने के लिए पहले ही समन जारी कर दिया है। तन्मय फुकन, अभिमन्यु तालुकदार, देबज्योति हजारिका, रूपकमल कलिता, भास्कर दत्ता, सिद्धार्थ बोरा, परीक्षित शर्मा और वाजेद अहमद को समन जारी किया गया है।

जिन लोगों को समन जारी किये गये हैं उनके परिवार के सदस्यों ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि वे लोग जांच का हिस्सा बनने आ रहे हैं या नहीं। परिवार के एक सदस्य ने कहा, ‘‘हम उनके संपर्क में हैं, लेकिन नियमित रूप से नहीं और जुबिन की मौत से सभी बहुत दुखी हैं। अगर वे आएंगे, तो हमें जरूर पता चल जायेगा। लेकिन उन्होंने हमें इस बारे में कुछ नहीं बताया है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच ‘अच्छी तरह आगे बढ़ रही है’ और जिन लोगों से ‘‘मैंने बात की है, वे असम सरकार द्वारा जांच को आगे बढ़ाने के तरीके से बहुत संतुष्ट हैं’’। उन्होंने कहा, ‘‘हमने घटना से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें कोई वीआईपी सुविधा नहीं दी जा रही है। सभी से पूछताछ की जा रही है।’’

Share:

  • NPS में बड़े बदलाव का ड्राफ्ट तैयार... मिल सकते हैं निवेश के 3 नए विकल्प

    Mon Oct 6 , 2025
    नई दिल्ली। सरकार (Government) ने राष्ट्रीय पेंशन योजना (National Pension Scheme.-NPS) में बड़े बदलाव का प्रस्ताव रखा है। पेंशन निधि नियामक और विकास प्राधिकरण (Pension Fund Regulatory and Development Authority- PFRDA) ने इसके लिए एक मसौदा जारी किया है, जिसमें सेवानिवृत्त लोगों को बेहतर और सुनिश्चित आय के लिए तीन नए निवेश विकल्प ला जाएंगे। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved