
डेस्क। सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी-ऐसी खबरें सामने आती हैं जो या तो हमें हंसा देती हैं या फिर दंग कर देती हैं। लेकिन कुछ किस्से ऐसे होते हैं जिन्हें सुनकर इंसान का दिल सच में हिल जाता है। टेक्नोलॉजी (Technology) के जमाने में गैजेट्स का क्रेज हर किसी को होता है। पर कोई इन चीजों के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगा देगा। ये सोच पाना भी मुश्किल है। आज हम आपको एक ऐसी ही सच्ची घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जो वर्षों पहले चीन (China) में हुई थी और जिसने पूरी दुनिया को हिला दिया था।
दरअसल चीन का एक 17 साल का लड़का, जिसका नाम मीडिया रिपोर्ट्स में वांग शांगकुन (Wang Shangkun) बताया गया है अचानक खबरों में छा गया। वजह यह है कि उसने सिर्फ एक आईफोन (Iphone) और आईपैड खरीदने के लिए अपनी एक किडनी (Kidney) बेच दी थी। उस वक्त वह किशोर उम्र में था और नई-नई टेक्नोलॉजी का इतना बड़ा शौकीन था कि दोस्तों की तरह उसके पास भी महंगे गैजेट्स हों बस यही सपना देखता था। लेकिन घर की आर्थिक हालत कमजोर थी। परिवार इतने महंगे फोन और टैबलेट दिला ही नहीं सकता था। यही चाहत उसे ऐसे मोड़ पर ले आई, जहां उसने गलत फैसला ले लिया।
रिपोर्ट्स बताती हैं कि वांग ने ब्लैक मार्केट का रास्ता चुना और अपनी किडनी बेचकर करीब 22 हजार युआन यानी कुछ हजार डॉलर के बराबर रकम हासिल कर ली। पैसों से उसने आईफोन 4 और आईपैड 2 खरीद लिया। उस समय उसे लगा होगा कि उसने जिंदगी का सबसे बड़ा सपना पूरा कर लिया है। लेकिन असली कीमत तो धीरे-धीरे सामने आई।
जिस सर्जरी से उसकी किडनी निकाली गई थी। वो न तो किसी अच्छे अस्पताल में हुई थी और न ही सुरक्षित माहौल में। अवैध और अस्वच्छ तरीके से की गई इस ऑपरेशन ने उसकी सेहत पर गहरा असर डाल दिया। कुछ समय बाद ही उसकी हालत बिगड़ने लगी। कहा जाता है कि अब उसकी दूसरी किडनी भी ठीक से काम नहीं करती और उसे जिंदा रहने के लिए डायलिसिस पर निर्भर रहना पड़ता है। हालत इतनी खराब हो चुकी है कि आजकल वह बिस्तर पर ही सीमित है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved