img-fluid

नेटफ्लिक्स से हटाई गईं ‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी की दोनों फिल्में, जानें क्या है वजह

October 06, 2025

डेस्क। एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर और भारतीय सिनेमा की कल्ट फिल्म ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्मों में शामिल हैं। अब राजामौली ‘बाहुबली: द एपिक’ लेकर आ रहे हैं। यह इन दोनों फिल्मों का एक संयुक्त वर्जन होगा। यानी इसमें इन दोनों ही फिल्मों को मिलाकर दिखाया जाएगा। लेकिन ‘बाहुबली: द एपिक’ (Baahubali The Epic) के रिलीज से पहले अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ दोनों ही नहीं दिख रही हैं। यानी ये दोनों ही फिल्में नेटफ्लिक्स से हटा दी गई हैं। इसके बाद अब फैंस इन दोनों फिल्मों के हटाए जाने से परेशान हैं।


‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ अब तक ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद थीं। लेकिन अब ये दोनों ही फिल्में नेटफ्लिक्स पर नहीं दिख रही हैं। फिल्में अब नेटफ्लिक्स के सर्च रिजल्ट में नहीं दिख रही हैं। इसके बाद अब फैंस इस बात को लेकर चिंतित हैं। क्योंकि उन्हें इसके पीछे की वजह का पता नहीं चल पा रहा है, कि आखिर क्यों नेटफ्लिक्स पर अब ये फिल्में नहीं दिख रही हैं। हालांकि, कुछ फैंस का मानना है कि इसके पीछे की वजह ‘बाहुबली: द एपिक’ का जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होना है।

‘बाहुबली: द एपिक’ की बात करें तो यह फिल्म 31 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में पिछली दोनों ही फिल्मों को मिलाकर दिखाया जाना है। इसके लिए पिछली दोनों फिल्मों में से कई सीनों को हटाया गया है और कई बदलाव किए गए हैं। इसको लेकर निर्देशक राजामौली का कहना था कि यह करना आसान नहीं था। क्योंकि इसके लिए हमें कई ऐसे सीन पर भी समझौता करना पड़ा, जो हम सबके काफी करीब थे।

Share:

  • रात में नागिन बन जाती है पत्नी, साहब मुझे बचा लीजिए

    Mon Oct 6 , 2025
    सीतापुर । उत्‍तरप्रदेश के सीतापुर (Sitapur in Uttar Pradesh) में एक अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर अपनी पत्नी से खुद को बचाने की गुहार लगाई। इस शख्स का दावा है कि उसकी पत्नी रात में नागिन बन जाती है। वह उसे जान से मारने की कोशिश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved