
डेस्क। भारत (India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच दूसरा टेस्ट मैच (Test Match) मुकाबला 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम की निगाहें दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर होंगी। पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था। विरोधी टीम को पारी और 140 रनों से पटखनी दी थी। पहले मैच में केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार शतक लगाया था और 100 रनों की पारी खेली थी। अब दूसरे टेस्ट में उनके पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
केएल राहुल अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 111 रन और बना लेते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लेंगे। इसी के साथ वह धाकड़ ओपनर मुरली विजय को टेस्ट में रन बनाने के मामले में पीछे कर देंगे। विजय ने भारतीय टीम के लिए 61 टेस्ट मैचों में कुल 3982 रन बनाए थे। केएल राहुल ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में साल 2014 में डेब्यू किया था। इसके बाद से वह टीम की अहम कड़ी बने हुए हैं। उन्होंने अभी तक टीम के लिए 64 टेस्ट मैचों में कुल 3889 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 11 शतक और 19 अर्धशतक निकले हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 199 रन रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved