img-fluid

दिवाली पर ये दो फिल्में एक साथ 21 अक्टूबर के दिन होंगी रिलीज

October 07, 2025

मुंबई। साल 2025 की दिवाली (Diwali) बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर लेकर आ रही है। 21 अक्टूबर के दिन दर्शकों को सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्मों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। एक तरफ आयुष्मान खुराना की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ (Thāmā) रिलीज होगी। वहीं दूसरी तरफ हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक ड्रामा ‘एक दीवाने की दीवानियत’ दस्तक देगी। आइए आपको इन दोनों फिल्मों के बारे में आपको बताते हैं।

थामा – हॉरर कॉमेडी फिल्म
‘थामा’ एक रोमांटिक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे दमदार कलाकार है। इसे मैडॉक फिल्म्स ने बनाया है जिसने ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ जैसी हिट फिल्में दी हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। वहीं अब फिल्म 21 अक्टूबर के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी।



एक दीवाने की दीवानियत – लव स्टोरी

‘एक दीवाने की दीवानियत’ इमोशनल लव स्टोरी है। इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की जोड़ी दिखेगी। फिल्म के गाने और ट्रेलर पहले ही वायरल हो चुके हैं। डायरेक्टर मिलन मिलाप जावेरी की ये फिल्म उन लोगों के लिए है जिन्हें प्यार और दर्द भरी कहानियां पसंद हैं।

दिवाली पर होगी तगड़ी टक्कर

ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि ‘थामा’ आयुष्मान खुराना के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग दे सकती है। पहले दिन करीब 20 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। वहीं ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को युवाओं और म्यूजिक लवर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है।

Share:

  • EOW ने 60 करोड़ के फ्रॉड मामले में शिल्पा शेट्टी से की 4.30 घंटे पूछताछ

    Tue Oct 7 , 2025
    नई दिल्ली. मुंबई पुलिस की EOW ने 60 करोड़ के कथित फ्रॉड ( fraud case) मामले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का बयान दर्ज किया. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के एक अधिकारी ने बताया कि शिल्पा शेट्टी से लगभग 4 घंटे 30 मिनट तक पूछताछ की गई और उनका बयान दर्ज किया गया. EOW […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved