img-fluid

इंदौर के बैंड वालों की जिंदगी पर बनेगी फिल्म, पलाश मुछाल करेंगे 10 अक्टूबर से शुटिंग

October 07, 2025

इंदौर। गीत संगीत (Music and Songs) के जगत में आ रहे बदलाव और उसका इंदौर (Indore) के बैंड वालों (Band Members) के जीवन पर पड़ा रहे असर पर एक बेहतर फिल्म (Movies) का निर्माण शुरू किया जा रहा है। पलाश मुछाल के द्वारा यह फिल्म बनाई जाएगी। इस फिल्म की शूटिंग इंदौर में 10 अक्टूबर से शुरू होगी। अपनी आबो हवा के लिए पूरे देश में एक अलग स्थान रखने वाले इंदौर शहर में 10 से 18 अक्टूबर तक अलग-अलग इलाकों में एक नई हिंदी फिल्म की शूटिंग की जाएगी। यह फिल्म इंदौर के बैंड वालों की ज़िंदगी और उनके संगीत के सफ़र पर आधारित है। इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे बैंड वालों ने समय के साथ संगीत की दुनिया में बड़ा बदलाव देखा और अपनी मेहनत व हुनर से लोगों के दिलों को छुआ।


सैक्सोफोन और अन्य वाद्ययंत्रों की धुन पर टिकी यह कहानी दर्शकों को संगीत की दुनिया के भावनात्मक सफ़र पर ले जाएगी। इस फिल्म में मुख्य भूमिका अभिनेता चंदन रॉय निभा रहे हैं, जबकि कहानी, निर्देशन और संगीत की कमान पलाश मुछाल के हाथों में है। ध्यान रहे की पलाश कि यह छठा फिल्म है। इस फिल्म की शूटिंग इंदौर की खूबसूरती और लोक रंगों के बीच होगी, जिससे शहर का असली रंग-रूप बड़े परदे पर नज़र आएगा। फिल्म निर्माण की टीम का कहना है कि यह कहानी केवल बैंड वालों की नहीं, बल्कि संगीत और संघर्ष की वह दास्तान है जो हर किसी के दिल को छू लेगी। पूरे देश में इंदौर के बैंड वालों की एक अलग पहचान है। कई बड़े-बड़े आयोजनों में मुंबई और दिल्ली भी यह बैंड वाले जाते हैं। इन बैंड वालों के जीवन के संघर्ष की कहानी और कामकाजी रूप से उनके जीवन में आ रहे बदलाव को परिरक्षित करते हुए यह पहली फिल्म बनाई जा रही है।

Share:

  • दिल्ली का लाल किला हो रहा काला, वैज्ञानिकों ने बताई वजह

    Tue Oct 7 , 2025
    नई दिल्ली: शाहजहां का लाल किला दिल्ली (Red Fort, Delhi) के ऐतिहासिक धरोहरों (Historical Heritage) में से एक है. इसे 2007 में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था. रोज यहां लाल किले का दीदार करने हजारों पर्यटक आते रहते हैं. लेकिन अब यही लाल किला काला (Black) होता जा रहा है. यानि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved