
इंदौर। शहर (Indore) के व्यस्ततम राजबाड़ा (Rajwada) पर आज सुबह उस समय भगदड़ (stampede) मच गई, जब महालक्ष्मी मंदिर (Mahalakshmi Temple) के पास वाली लाइन में स्थित दुकान में आग लग गई। हालांकि आग पर तत्काल काबू पा लिया गया। बॉम्बे हॉस्पिटल के सामने तडक़े एक गुमटी में आग लगने की घटना हुई।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 9 बजे के करीब राजबाड़ा स्थित प्रदीप जोशी की गोकुल कार्नर रेस्टोरेंट में आग लगने की घटना हुई। दमकल सूत्रों ने बताया कि आग गैस सिलेंडर में लगी और तेजी से फैलने लगी, जिसके कारण वहां नाश्ता कर रहे ग्राहक इधर-उधर भागने लगे। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई थी, जिसने तत्काल आग पर काबू पा लिया। यदि गैस टंकी फट जाती तो बड़ी घटना संभव थी। आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। इसी प्रकार बॉम्बे हॉस्पिटल के पास आज तडक़े 3 बजे करीब एक गुमटी में आग लग गई और देखते ही देखते पूरी गुमटी जल गई। इंडियन आर्मी जूस सेंटर नामक इस गुमटी के मालिक के बारे में कोई पता नहीं चल पाया है। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि किन्हीं अज्ञात तत्वों ने आग लगाई है। पुलिस वहां लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज निकालकर जांच करेगी।